Emergency के सेट से सामने आई Kangana Ranaut की BTS तस्वीरें, इंदिरा गांधी से कर दी खुद की तुलना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Emergency के सेट से सामने आई Kangana Ranaut की BTS तस्वीरें, इंदिरा गांधी से कर दी खुद की तुलना

कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। सेट से वह तस्वीरें शेयर करती

बॉलीवुड क्वीन कंगना
रनौत इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं। दूसरी बार
एक्ट्रेस इस फिल्म का निर्देशन कर रही है इससे पहले कंगना ने अपनी ही फिल्म
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन
किया था। इमरजेंसी के सेट से अभिनेत्री लगातार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर
अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बार कंगना ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें
शेयर की। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने आइडेंटिटी क्राइसिस पर एक लंबा नोट भी लिखा
है जिस पर सभी की नजरें अटक गई है।

कंगना रनौत विवाद में घिरी, कहा- 1947 में मिली आजादी 'भीख' थी, असली आजादी तो  2014 में मिली

दरअसल, कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। पहली
फोटो में वो सेट पर इंदिरा गांधी के लुक में बैठी हैं और बड़े ध्यान से कुछ सोच
रही हैं उनके बगल में कैमरा नजर आ रहा है। दूसरी फोटो में उनकी सामान्य फोटोशूट की
तस्वीर है। इस फोटो में उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है और वह कैमरे में
देखकर पोज दे रही हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा,आज हमारा ब्रेक का दिन है, मैं इसे ब्रेक नहीं कहती बल्कि पॉज  कहती हूं… खाली वक्त में आपको आश्चर्य होता
है कि आपने खुद को कहां खो दिया… आप किरदार में इतना घुल जाते हैं कि और अहसास
होता कि आप में से कुछ भी नहीं बचा है। आप अपनी खुद की तस्वीरें एक अजनबी की तरह
देखते हैं और सोचते हैं कि क्या आप दोबारा ऐसे रह पाएंगे
, सच ये है कि आप कभी भी वही व्यक्ति के रूप में वापस नहीं रह सकते।

1663414093 306957928 190019836766916 1580346188081634474 n

एक्ट्रेस ने आगे कहा, एक बार किरदार आपके साथ हो गया तो यह आत्मा पर
एक निशान छोड़ जाता है
, जैसे रात के अंधेरे की तरह, चांद की चमक की तरह, एक अहसास की तरह जिसे आप अपना नहीं सकते, जैसे लाखों चमकते सूरज, पहाड़ों की चकरा देने वाली ऊंचाइयां और समंदर
की घुटन भरी गहराइयां… आपकी परवाह किए बगैर वह किरदार बना रहेगा।

1663414257 whatsapp image 2022 09 17 at 16.59.57

1663414264 whatsapp image 2022 09 17 at 17.00.34

1663414273 whatsapp image 2022 09 17 at 17.00.27

इस पोस्ट को अब तक 61 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं पोस्ट पर सोशल
मीडिया यूजर्स जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। कंगना की पोस्ट पर अभिनेता अनुपम खेर ने
कमेंट करते हुए लिखा
, ‘तुमने इसे बहुत अच्छी तरह से लिखा है, हर अच्छे अभिनेता की पहचान तुम्हारी लिखी बातों से होगी। वहीं कंगना के फैंस कॉमेट कर रहे है कि वह इस फिल्म को देखने के लिए काफी
उत्सुक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।