पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की रविवार शाम बदमाशों ने बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू मूसे वाला का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था जो मनसा डिस्ट्रिक्ट के मूसा गांव के रहने वाले थे। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा थे सिद्धू मूसे वाला।
उनकी इस बेरहमी से हुई मौत के बाद उनके फैंस और परिवार वाले गहरे सदमे में है। मूसे वाला की हत्या का जिम्मा कनाडा बेस्ड बदमाश गोल्डी बरार और लॉरेंस गैंग ने ली है। हत्या में शामिल अभी तक 6 लोगो को पुलिस ने पकड़ा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर सिंगर की मौत पर अफ़सोस जताते हुए पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है। कंगना ने कहा ‘पंजाब के जाने माने चेहरे सिद्धू मूसे वाला को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गयी है . ये बहुत दुखद घटना है। “
कंगना ने आगे कहा ‘ये घटना पंजाब की क़ानूनी व्यवस्था को स्पष्ट रूप से दिखती है “हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से बात रखने वाली कंगना ने खुले तौर पर पंजाब सर्कार को सिंगर की बेरहम हत्या का जिम्मेदार ठहराया और अपना गुस्सा प्रकट किया।
बही मूसेवाला की मौत पर पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर कई बॉलीवुड ने भी शोक जताया है। पंजाबी सिंगर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘ओह WAHEGURU🙏🏽 दिल दहला देने वाली खबर..लेकिन टैलेंट था बन्दे में ..हम कभी नहीं मिले थे ..लेकिन उसकी मेह्नत बोलती थी नो डाउट । माता-पिता के लिए कठिन समय है ..बाबा दुःख सहने की हिम्मत दे परिवार को। इंडस्ट्री के लिए बुरा दिन है’
शहनाज़ गिल ने लिखा ‘किसी का जवान बीटा या बेटी इस दुनिया से चला जाए तो इस दुनिया में उससे बड़ा कोई दुःख नहीं होता। वाहेगुरु जी मेहर करो”
कपिल शर्मा ने लिखा ‘सतनाम वाहेगुरु। बहुत दुखद और बुरी खबर। एक अच्छा सिंगर और एक अच्छा इंसान। भगवान परिवार को दुःख सहने की हिम्मत दे। “
अजय देवगन ने लिखा ‘#SidhuMoosewala की दर्दनाक हत्या से शौक़ हूं। वाहेगुरु उनके परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें। आरआईपी दिवंगत आत्मा। मैं अभी भी इस खबर को समझ पाने की कोशिश कर रहा है। ‘
आपको बता दे मूसे वाला पर 10 लोगो ने मिलकर 30 से 40 बार फायरिंग की थी। उनके साथ मौजूद 2 और लोगो पर भी हमला हुआ जो इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए। मूसेवाला की हत्या की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है। पुलिस के सामने ये भी बड़ा सवाल है की जब उनके पास 2 कमांडो सिक्योरिटी थी तो वह उन्हें साथ लेकर क्यों नहीं ले गए थे।