कंगना के शो 'लॉक अप' को मिला पहला फाइनलिस्ट, जानिए कौन हैं विजेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना के शो ‘लॉक अप’ को मिला पहला फाइनलिस्ट, जानिए कौन हैं विजेता

कंगना रनौत के मशहूर शो ‘लॉक अप’ में अब रेस तो फिनाले की जंग शुरू हो गई है।जिसमे

कंगना रनौत के मशहूर शो ‘लॉक अप’ में अब रेस तो फिनाले की जंग शुरू हो गई है।जिसमे जेल के कैदी हर हाल में टिकट-टू-फिनाले पाने की फिराक में हैं।और इस बीच शो को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है।  जी हां, लॉक अप के अब उल्टे दिन शुरू हो गए हैं, जिसका मतलब यह है कि शो धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर पहुंच रहा है। और ऐसे में सारे कैदी भी अपना एड़ी छोटी का डैम लगा रहे हैं।  तो कौन बना शो का पहला  फाइनलिस्ट जानते हैं इस रिपोर्ट में।  
इन खिलाड़ियों के बीच था कड़ा मुकाबला 
कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ ने ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  शो ने अपने ही सीजन में दर्शकों का दिल जीता लिया हैं।  और जमकर सुर्खियां भी बटोरी हैं। वही शो में मुनव्वर फारूकी से लेकर पायल रोहातगी जैसे कंटेस्टेंट ने दर्शकों का खूब दिल जीता। और अब धीरे-धीरे ‘लॉकअप’ फिनाले तक पहुंच रहा है।लेकिन खास बात तो ये है की ‘लॉकअप’ को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है। और शो में टिकट टू फिनाले के लिए एक एक टास्क हुआ था, जिसमें अंजली अरोड़ा और शिवम शर्मा को एक-दूसरे को मात देनी थी।  
1650627514 1558187 feature image 2022 04 21t231933.020
शिवम ने मारी  बाजी
जहां ‘लॉकअप’ में अंजली अरोड़ा को मात देते हुए शिवम शर्मा ने टिकट टू फिनाले का टिकट हासिल कर फाइनल तक अपना रास्ता तय कर लिया हैं।  वही टिकट टू फिनाले के पहले राउंड में जहां पायल रोहातगी आउट हुई थीं तो वहीं दूसरे राउंड में पूनम पांडे को हार का सामना पड़ा था।और तीसरे राउंड में दो कैदी जंग के मैदान में उतरे थे- शिवम शर्मा और अंजलि अरोड़ा
1650627529 shivam sharma becomes the first finalist of lock up
आसानी से दर्ज की जीत अपने नाम 
1650627550 1555053 feature image 100
वही टास्क के तीसरे राउंड में शिवम शर्मा ने अंजली अरोड़ा और अली मर्चेंट को हराने में मात्र दो सेकेंड लगाए और टिकट टू फिनाले अपने नाम कर लिया। ऐसे में ‘स्प्लिट्सविला’ के एक्स कंटेस्टेंट कंगना रनौत के शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।