Kangana Ranaut के ट्वीट पर आया Swara Bhasker का रिप्लाई, Fahad Ahmed संग शादी पर किया था कॉमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut के ट्वीट पर आया Swara Bhasker का रिप्लाई, Fahad Ahmed संग शादी पर किया था कॉमेंट

स्वरा भास्कर को कंगना रनौत ने फहद से शादी के बाद बधाई दी थी। अब खुद स्वरा ने

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाकी  के लिए मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत और स्वरा भास्कर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्म तनू वेड्स मनु से इन दोनों ही हसीनाओं के एक्टिंग करियर को उड़ान मिली थी। भले ही ये दोनों अभिनेत्रियां अपनी एक्टिंग और बेबाक अदांज के लिए जानी जाती है मगर दोनों की सोच बिल्कुल अलग है।
1676790873 fpi9fefaeamsdgd
इसी अलग विचारधारा के चलते दोनों कई बार एक-दूसरे के सामने भी आ जाती है और एक-दूसरे के खिलाफ बोलने से भी नहीं चूकती हैं। मगर हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी को-स्टार स्वरा भास्कर को उनकी शादी की बधाई देकर सभी को चौंका दिया था। वहीं, अब कंगना के कॉमेंट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिप्लाई आया है जो चर्चा का विषय बन गया है।
1676790859 kangana ranaut
बता दें कि बी-टाउन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता और एक्टिविस्ट फहद जिरार अहमद से मुंबई में कोर्ट मैरिज की है। इन दिनों दोनों की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस के चाहने वालों ने उन्हें दिल खोलकर बधाई भी दी। जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी नाम शामिल है।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी होने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। स्वरा की इस पोस्ट पर कंगना रनौत ने उन्हें शादी की बधाई देते हुए लिखा, “भगवान की कृपा है कि तुम दोनों खुश और ब्लेस लग रहे हो…शादियां तो दिलों में होती हैं, बाकी सब कुछ बस फॉर्मेलिटी है।”
1676790540 screenshot 1
कंगना रनौत द्वारा मिली शादी की बधाई पर स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, “शुक्रिया कंगना…आपको हर खुशी और आनंद मिले।” स्वरा और कंगना हमेशा ही एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से पीछे नहीं रहते हैं मगर कंगना का शादी की बधाई देना और स्वरा का एक्ट्रेस को शुक्रिया अदा करते देख लग रहा है कि दोनों के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे है और अब दोनों के बीच दूरियां कम हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।