जावेद अख्तर पर कंगना का बड़ा आरोप, बोली ऋतिक से माफी मांगने के लिए दी थी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जावेद अख्तर पर कंगना का बड़ा आरोप, बोली ऋतिक से माफी मांगने के लिए दी थी धमकी

आपको बता दें कि यह मानहानि का मामला नवंबर 2020 का है, जब जावेद अख्तर ने कंगना के

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर चर्चे में हैं। कंगना एक मानहानि केस को लेकर
चर्चे में हैं जो संगीतकार जावेद अख्तर से जुड़ा हुआ है। इस बीच कंगना ने जावेद
अख्तर पर एक बड़ा आरोप लगाया है। जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर एक बार फिर छा गई
है। धाकड़ एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कंगना को ऋतिक
से माफी मांगने की धमकी दी थी।

1657093358 kangana ranaut

आपको बता दें कि यह मानहानि का मामला नवंबर 2020 का है, जब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
कराई थी. अपनी शिकायत में
, गीतकार ने दावा
किया कि कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनका
नाम जबरदस्ती बीच में खींचकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की.

1657093381 javed akhtar

मानहानि केस को
लेकर हाल ही में कंगना मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुईं थी. जहां कोर्ट
ने उनसे इस मामले में बयान दर्ज करने की गुजारिश की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दर्ज
बयान में कंगना ने गीतकार पर धमकाने का आरोप लगाते बताया कि जावेद उन्हें धमकी देते हुए बोले-
हमें ये बात फैलाने में समय नहीं लगेगा कि तुम्हारा अफेयर
ऋतिक के साथ नहीं बल्कि धोखेबाजों के साथ था। जब जनता को पता चलेगा
, तब तुम्हारा चेहरा काला हो जाएगा।

1657093460 hrithik kangana

कंगना की पर्सनल
लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रहा है। एक समय में कंगना और ऋतिक का नाम सोशल मीडिया
पर छाया हुआ था। दोनों के ईमेल लीक हो गए थे। जिसके बाद यह मुद्दा बढ़कर कानूनी
विवाद भी बन गया था।

कंगना बॉलीवुड के
उन एक्टर्स में है जो हमेशा विवादों में बनी रहती है। कंगना सोशल मीडिया के जरिए हर
मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती है। काम की बात करें तो हाल ही में कंगना की फिल्म
धाकड़ रिलीज हुई थी जो बाक्स आफिस पर बुरी तरह फ्लाप रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।