थलाइवी ट्रेलर से पहले कंगना ने दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन लुक, लोगो ने बढ़े वजन को बताया बॉडी सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थलाइवी ट्रेलर से पहले कंगना ने दिखाया ट्रांसफॉर्मेशन लुक, लोगो ने बढ़े वजन को बताया बॉडी सूट

कंगना ने ट्रेलर लॉन्च के एक दिन पहले फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही

कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी को लेकर इन दिनों बज्ज बना हुआ है। फिल्म का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे में 23 मार्च यानी कल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। कल का दिन इसलिए भी चुना गया है क्योकि इस दिन कंगना का बर्थडे भी है, तो इससे अच्छा दिन और कौन- सा हो सकता है। बता दे, थलाइवी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और लीजेंड्री एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है।
1616399721 ergtt74wsaee5bo
अब कंगना ने ट्रेलर लॉन्च के एक दिन पहले फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही अपनी वेट चेंज जर्नी के बारे में भी बताया है। कंगना के फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं।
1616399747 screenshot 161
कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, “थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च होने में एक दिन बाकी है। इस एपिक बायोपिक की शूटिंग में 20 किलो वजन बढ़ाना फिर कुछ ही दिनों में कम करना ही अकेला चैलेंज नहीं था जिसे मैंने फेस किया, कुछ घंटों में इंतजार खत्म हो रहा है, जया हमेशा के लिए आपकी होंगी।” 
1616399758 k7
कंगना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह रेट्रो आउटफिट्स के साथ जयललिता के आइकॉनिक लुक में दिख रही हैं। इन तस्वीरो में उनका बढ़ा हुआ वजन साफ- साफ देखा जा सकता है। लेकिन इन तस्वीरों को देख कुछ लोग ये कहते भी दिखाई दिए कि साफ समझ आ रहा है की बॉडी सूट है। लोगो के अलग- अलग रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।