कंगना को याद आये अपने गैंगस्टर वाले दिन, फोटो शेयर कर खुद को बताया 'overconfident' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना को याद आये अपने गैंगस्टर वाले दिन, फोटो शेयर कर खुद को बताया ‘overconfident’

बॉलीवुड की दबंग गर्ल और लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत अपने बोल्ड अंदाज़ और बेबाक रवैये के लिए जानी

बॉलीवुड की दबंग गर्ल और लेडी सुपरस्टार कंगना रनौत अपने बोल्ड अंदाज़ और बेबाक रवैये के लिए जानी जाती है।  वह अकेली ही अपनी फिल्मो को बिना किसी लीड हीरो के सफल बनाने की काबिलियत रखती है। हाल फ़िलहाल कंगना ऑल्ट बालाजी के शो ‘लॉकअप’ की होस्ट बनी हुई है।  ये शो लोगो को खूब पसंद आ रहा है साथ ही साथ कंगना की मेज़बानी भी लोगो को अच्छी लग रही है। 
1651314171 276065602 483998886785342 2255566171073014144 n
कंगना की नयी फिल्म धाकड़ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गाया है और लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है।  इस फिल्म में कंगना अपनी धाकड़ परफॉरमेंस से एक बार फिर सबका दिल जितने के लिए तैयार है। कंगना ने बॉलीवुड में साल 2006 में अनुराग बासु की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से एंट्री मारी थी। उस फिल्म में उनके साथ शाइनी आहूजा और इमरान हाश्मी भी नज़र आये थे।  फिल्म हिट साबित हुई थी और फिल्म गाने को दर्शको ने खूब प्यार दिया था। 
1651314187 gangster bollywood movie 2006
कंगना ने उसके बाद एक से एक बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मे की और अपनी एक्टिंग से अपने लिए एक अलग ही मुक़ाम पाया। आज कंगना बॉलीवुड में जानी मानी हस्ती है। अपनी पहली फिल्म के दिन याद करते हुए कंगना ने इंस्टग्राम पर फिल्म के सेट पर ली गयी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की उस वक़्त वह कितनी छोटी थी लेकिन फिर भी बहुत आत्मविश्वासी थी। उन्होंने लिखे ‘गैंगस्टर के दिनों की मेरी थ्रोबैक तस्वीर। मैं सिर्फ एक खोई हुई, भ्रमित और अति आत्मविश्वासी थी  हाहा।”
1651314199 screenshot 1
कंगना ने एक पोस्ट भी शेयर की और लिखा “सोलह साल पहले आज के दिन 2006 को गैंगस्टर रिलीज़ हुई थी और मैंने एक अभिनेता के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी … आज @primevideoin की पांचवीं वर्षगांठ मनाते हुए हमने @manikarnikafilms का पहला प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू लॉन्च किया … और आज मैं आधिकारिक तौर पर एक निर्माता के रूप में अपनी यात्रा शुरू करती हूं … इस अवसर के लिए @primevideoin को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
1651314235 screenshot 2
आपको बता दे गैंगस्टर फिल्म के हिट होते ही कंगना रातो रत स्टार बन गयी थी।  इस फिल्म के लिए कंगना को ‘बेस्ट फीमेल डेब्यूटेंट ऑफ़ द ईयर’ का फ़िल्म्फरे अवार्ड भी मिला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।