अगर कंगना बनेगी प्राइम मिनिस्टर तो करीना को बनाएंगी होम मिनिस्टर , जानिये क्या है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर कंगना बनेगी प्राइम मिनिस्टर तो करीना को बनाएंगी होम मिनिस्टर , जानिये क्या है वजह

कपिल के शो में कंगना ने अभिनेत्री करीना कपूर की भी जमकर तारीफ की है और सोनी टीवी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म  ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन में लगी है और इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में कपिल शर्मा के शो यानी ‘द कपिल शर्मा’ शो में शिरकत की। शो में उन्होंने काफी मस्ती की और फिल्म के बारे में भी काफी चर्चा की। 
1563539929 kangna
कपिल के शो में कंगना ने अभिनेत्री करीना कपूर की भी जमकर तारीफ की है और सोनी टीवी और कंगना की टीम ने शो के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
1563539935 2
इस वीडियो में देखा जा सकता है की कपिल शर्मा कंगना से ये सवाल करते है कि अगर वो प्राइम मिनिस्टर बनीं तो होम मिनिस्ट्री यानी गृह मंत्रालय किस सुपरस्टार को बनाना चाहेंगी। 
1563539942 3
इस सवाल पर कंगना ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा करीना कपूर। कंगना ने आगे कहा , ” करीना इतने अच्छे से अपना घर, अपना बच्चा, अपना फैमिली, अपना पति और एक प्रोफेशेनल करियर में बैलेंस करके रखती हैं। इतने बिजी शेड्यूल के बाद भी वो अपना ख्याल रखना बेहद मुश्किल है। 
1563540053 kanganaranaut
कंगना का कहना है इन सब खूबियों के वजह से वो करीना को सबसे अच्छा होम मिनिस्टर मानती है। साथ ही कंगना ने कहा करीना हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।’ कंगना का वीडियो उनके इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है।
1563540059 5
कपिल शर्मा ने कंगना से उनकी और एकता कपूर की बॉन्डिंग के बारे में भी सवाल किये और पूछा की आपकी ये एकता कपूर के साथ तीसरी फिल्म है।  तो कंगना ने मजाकिया जवाब देते हुए कहा  ‘क्योंकि एकता भी हिली हुई हैं’।

आपको बता दें फिल्म ‘जजमैंटल है क्या’  26 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है और इस फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। 
1563540069 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।