Allu Arjun की गिरफ्तारी पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोली- ‘हम हाईप्रोफाइल लोग हैं…’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Allu Arjun की गिरफ्तारी पर Kangana Ranaut का रिएक्शन, बोली- ‘हम हाईप्रोफाइल लोग हैं…’

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कंगना का समर्थन

पुष्पा 2 फेम स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। इससे पहले निचली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाएगा। अल्लू की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। कई लोगों ने तेलंगाना सरकार पर आरोप भी लगाए हैं। इस बीच मंडी की सांसद कंगना रनौत ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है।

kangna

कंगना ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है

अल्लू अर्जुन को लेकर चल रही खबरों के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने मीडिया चैनल आजतक टीवी से कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं अल्लू अर्जुन का बहुत समर्थन करती हूं। लेकिन फिर भी आपको एक उदाहरण पेश करना होता है। उसे अभी जमानत मिली है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि कोई परिणाम नहीं होना चाहिए, चाहे वह धूम्रपान से संबंधित विज्ञापन हो या भीड़ भरा थिएटर, हर किसी को जवाबदेह होना चाहिए’।

allu arjun

आज सुबह हुई अल्लू अर्जुन की रिहाई

साउथ के सुपरस्टार के टैग से मशहूर अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में कल हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि कुछ ही देर बाद उनकी जमानत की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। बावजूद इसके उन्हें 13 दिसंबर की रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अपनी गाड़ी में बैठकर जेल बिल्डिंग से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।