Kangana Ranaut की 'Emergency' का Trailer हुआ Release, दुश्मनों के खिलाफ युद्ध लड़ेंगी Actress - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut की ‘Emergency’ का Trailer हुआ Release, दुश्मनों के खिलाफ युद्ध लड़ेंगी Actress

रिलीज हुआ कंगना की ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर, दुश्मनों से भिड़ेंगी कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म “इमरजेंसी” का ट्रेलर अब फाइनली रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 1975 के राजनीतिक मुद्दों को हाईलाइट किया गया है। कंगना की ये फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखा है। इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलावा Anupam Kher जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है और सभी कलाकार अपने-अपने किरदार में खूब जंच रहे हैं।

Untitled design 2024 08 14T151331.095

इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री

अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत अनुपम खेर के जयप्रकाश नारायण रोल से होती है, जोकि जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहे हैं। इस सीन के बाद कंगना रनौत की बतौर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती है। एक्ट्रेस अपने किरदार में पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं, जहां पर उनका पहला डायलॉग सुनने को मिलता है। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं, जिसके बाद ट्रेलर में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज और पुलिस की झड़प देखने को मिलती है और इसी बीच साल 1971 के युद्ध का एलान होता है और फिर दुश्मन और इंडियन आर्मी की जंग के विजुअल्स दिखाए जाते हैं। वहीं, इस सीन में एक्टर मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रोल में देखा जा सकता है।

1480498 kangaaana

कई बार टला ट्रेलर का रिलीज डेट

ट्रेलर का अंत इंदिरा इज इंडिया से होता है। इनके अलावा महिमा चौधरी सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर, संजय गांधी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक राजनेता जगजीवन राम के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म के टेलर का रिलीज डेट कई बार टला और चार बार डेट टालने के बाद इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हुआ है। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और भारतीय संविधान को दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।