बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म “इमरजेंसी” का ट्रेलर अब फाइनली रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 1975 के राजनीतिक मुद्दों को हाईलाइट किया गया है। कंगना की ये फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखा है। इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलावा Anupam Kher जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है और सभी कलाकार अपने-अपने किरदार में खूब जंच रहे हैं।
इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री
अगर बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत अनुपम खेर के जयप्रकाश नारायण रोल से होती है, जोकि जेल से तत्कालीन प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहे हैं। इस सीन के बाद कंगना रनौत की बतौर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के रोल में एंट्री होती है। एक्ट्रेस अपने किरदार में पीएमओ ऑफिस में बैठी हैं, जहां पर उनका पहला डायलॉग सुनने को मिलता है। वो कहती हैं कि मैं ही कैबिनेट हूं, जिसके बाद ट्रेलर में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज और पुलिस की झड़प देखने को मिलती है और इसी बीच साल 1971 के युद्ध का एलान होता है और फिर दुश्मन और इंडियन आर्मी की जंग के विजुअल्स दिखाए जाते हैं। वहीं, इस सीन में एक्टर मिलिंद सोमन को सैम मानेकशॉ के रोल में देखा जा सकता है।
कई बार टला ट्रेलर का रिलीज डेट
ट्रेलर का अंत इंदिरा इज इंडिया से होता है। इनके अलावा महिमा चौधरी सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर, संजय गांधी और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक राजनेता जगजीवन राम के रोल में नजर आएंगे। बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म के टेलर का रिलीज डेट कई बार टला और चार बार डेट टालने के बाद इस फिल्म का ट्रेलर अब रिलीज हुआ है। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और भारतीय संविधान को दिखाया जाएगा।