कंगना रनौत ने कोरोना से जीती जंग, जानकारी देते हुए कोविड फैन क्लब का उड़ाया मज़ाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने कोरोना से जीती जंग, जानकारी देते हुए कोविड फैन क्लब का उड़ाया मज़ाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुडी इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर कंगना के

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुडी इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर कंगना के फैंस के लिए बेहद ही ख़ास है। कोरोना से लड़ रही कंगना रनौत ने अब वायरस को हरा कर उसपर जीत हासिल कर ली है। जी हां, अब एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है। ये खुशखबरी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये शेयर की है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टोरी शेयर कर अपने फैंस तक ये खुशखबरी बाटी, साथ ही अपने हेटर्स की भी चुटकी ली है। 
1621331004 negative
उन्होंने यह जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। कंगना ने ये भी बताया कि उनके पास कई टिप्स हैं कि इस बीमारी से कैसे बचा जाए लेकिन वो लोगों को इस बारे में नहीं बताएंगी। लेकिन ऐसा कंगना ने क्यों कहा चलिए ये आपको बताते है। कंगना ने लिखा, ”Hello everyone, मेरी कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई है। मैंने वायरस को कैसे हराया इस बारे में बहुत कुछ कहना चाहती हूं लेकिन मुझे कहा गया है कि मैं इस वायरस के फैन क्लब को ऑफेंड ना करू…  हां, ये सच है कि अगर कोरोना के लिए कुछ कहा जाए तो बहुत सारे लोग नाराज हो जाते हैं… खैर आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।”
1621331021 183286636 618110372913672 4427137541086196208 n
आपको बता दे कंगना ने 8 मई को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने ध्यान लगाने वाली मुद्रा में अपनी तस्वीर पोस्ट की थी। साथ में मैसेज भी लिखा था। इसी पोस्ट को बाद में इंस्टाग्राम ने कंगना की प्रोफाइल से डिलीट कर दिया था। दरअसल कंगना ने कोरोना को एक मामूली वायरस बताया था जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। कोविड फैन क्लब ने इसे हटाने की डिमांड की थी। यही वजह है कि कंगना ने अब कहा है कि अगर वो कुछ कहेंगी तो कुछ लोगों की भावनाएँ आहत हो जाएंगी। 
1621331040 170643139 2531212623842247 3205630553928277670 n
वही अभी कुछ दिनों पहले कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था वो इसके लिए भी खूब सुर्खियों में रही है। फिल्मों की बात करें तो कंगना थलाइवी में नज़र आने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते डेट आगे बढ़ा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।