'द केरल स्टोरी' का समर्थन करती नज़र आई Kangana Ranaut, बोलीं- 'जिसे भी फिल्म के कंटेंट से प्रॉब्लम है, वो खुद समस्या है'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन करती नज़र आई Kangana Ranaut, बोलीं- ‘जिसे भी फिल्म के कंटेंट से प्रॉब्लम है, वो खुद समस्या है’!

देशभर में द केरल स्टोरी को लेकर हड़कंप मचा हुआ हैं फिल्म को देश के ऊपर एक अच्छा

पूरे बॉलीवुड में पंग्गा क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत को हमेशा अपनी बात पूरी बेबाकी और और खुल कर रखते हुए देखा गया हैं। मेटर चाहे जो भी हो कंगना ना तो आजतक किसी से डरती हुई देखि गयी हैं और ना ही किसी से चुप होती हुई।
1683352426 article66773084
ऐसे ही फिर एक बार एक्ट्रेस को लोगो के बीच जमकर विवादों में छिड़ी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स को सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस को देखा गया हैं और उन लोगों की आलोचना की है जो फिल्म की रिलीज के खिलाफ हैं। सुदीप्तो सेन निर्देशित इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को देशभर में भूचाल मचा हुआ है। कुछ लोग फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट तक पहुंच चुके हैं।
‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में खड़ी दिखी कंगना 
1683352558 untitled project
दरअसल, हुआ ये कि ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर विवादों में घिर गया था जिसके बाद बात कोर्ट तक भी पहोच गई थी, क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और जिसके बाद वह सभी आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक हड़कंप मच गया। कुछ लोगों का कहना है ये हैं कि फिल्म देश में माहौल खराब कर देगी और राज्य में अराजकता फैलाने का काम करेगी।
विरोधियों पर साधा निशाना
अब एबीपी न्यूज के माझा महा कट्टा इवेंट में कंगना रनोट से चल रहे विवाद पर उनके विचार पूछे गए। उन्होंने हिंदी में कहा, “देखिए मैंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन फिल्म को बैन करने की बहुत कोशिश की गई है। मैंने आज इसे पढ़ा, अगर मैं गलत हूं तो मुझे सुधारो, हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह किसी को भी खराब रोशनी में नहीं, बल्कि केवल आईएसआईएस को दिखा रहा है, है ना”?
फिल्म की तारीफ में क्या बोली कंगना?
1683352755 345011205 542772824600967 243416889146287540 n
कंगना ने आगे कहा- “अगर देश की सबसे जिम्मेदार संस्था हाई कोर्ट यह कह रही है, तो वे सही कह रहे हैं। आईएसआईएस एक आतंकी संगठन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें आतंकवादी कह रहा हूं, हमारा देश, गृह मंत्रालय  और अन्य देशों ने भी उन्हें ऐसा कहा है।”
ISIS पर भी उठाए सवाल
1683352817 the kerala story movie 32000 isis women terrorist
“अगर आप ऐसा समझते हैं कि वो आतंकवादी संगठन नहीं है तो जाहिर सी बात है फिर आप भी आतंकवादी ही है। अगर आप सोचते हैं एक आतंकवादी संगठन, एक आतंकवादी नहीं है, और उसको आतंकवादी घोषित किया गया है, कानूनी रूप से, नैतिक रूप से हर मानक के अनुसार और आपको लगता है वो आतंकवादी नहीं है तो फिल्म से ज्यादा आप एक बड़ी समस्या हैं, जिसके बारे में आपको पहले सोचना चाहिए आप जीवन में कहां खड़े हैं?
1683352824 untitled design 2023 05 02t191001.388
उन्होंने ने यह भी कहा, “मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं जो सोचते हैं कि यह उन पर हमला कर रहा है, आईएसआईएस नहीं। अगर आपको लगता है कि यह आप पर हमला कर रहा है, तो आप आतंकवादी हैं। ये मैं नहीं कह रही हूंं, बल्कि ये सिंपल मैथ्स है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।