मी टू मूवमेंट की वजह से बैन हुई थी कंगना रनौत?, अब एक्ट्रेस ने सबके सामने लाया इंडस्ट्री का काला सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मी टू मूवमेंट की वजह से बैन हुई थी कंगना रनौत?, अब एक्ट्रेस ने सबके सामने लाया इंडस्ट्री का काला सच

इन दिनों कंगना रियलिटी शो लॉकअप में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। ये शो भी बिल्कुल कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जितना अपने काम से चर्चा में रहती है उससे कही ज़्यादा वो अपने बयानों से सुर्खिया बटोर लेती है। वही इन दिनों कंगना रियलिटी शो लॉकअप में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। ये शो भी बिल्कुल कंगना की पर्सनालिटी की तरह ही कंट्रोवर्सिअल है। इस शो से आए दिन कंटेस्टेंट्स के सीक्रेट रिवील होते है। वही एक बार फिर शो में यही देखने को मिला जिसके बाद कंगना ने अपनी लाइफ से भी जुड़ी कई बातें शेयर की। 
1651569135 kangna ranaut
हाल ही में कंगना ने मी-टू कैंपेन के बारे में बात करते हुए इसे असफल बताया और कहा कि उन्होंने जिन लड़कियों का इस कैंपेन में सर्पोट किया था वह गायब हो गई हैं और उन लड़कियों को सर्पोट करने के लिए इंडस्ट्री में कंगना को बैन तक कर दिया गया था।
1651569414 1246284 feature image 2022 03 30t091138.045
दरअसल, लॉकअप के हालिया एपिसोड में सायशा ने बताया था कि एक फेमस ड्रेस डिजाइनर ने उनका शारीरिक शोषण किया था। जिस पर कंगना ने बात करते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि युवा लोगों का यौन शोषण बहुत आम है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री में, फैशन इंडस्ट्री में। हम इंडस्ट्री का कितना भी बचाव करें, यह सच है … जबकि यह बहुत सारे अवसर देता है, यह कई सपने भी तोड़ देता है और लोगों को स्थायी रूप से जख्मी कर देता है। ये काला सच है।”
1651569151 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
उन्होंने आगे कहा, “यह सच है कि यौन शोषण हर इंडस्ट्री में होता है, लेकिन उनका मानना ​​है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोगों को लाइसेंस मिल गया है क्योंकि वे लोगों के कपड़े और पीड़ितों के बारे में गपशप करते हैं और कहते हैं कि उनके साथ जो हुआ वह ठीक हुआ।”
1651569182 410777 kangana ranaut announces badass reality show lock upp
कंगना ने आगे कहा, “यहां तक ​​कि जब यहां मी-टू भी हुआ, तो उसका क्या हुआ? कुछ नहीं। वो लडकियां जो बाहर आई थी, गयब हैं। जिनकों मैने सर्पोट किया था, सबकी सब गयब हैं। मैं इंडस्ट्री में बैन कर दी गई थी और लडकियां गायब हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।