कंगना रनौत के लिए टूटेगा संसद का ये नियम? एक्ट्रेस ने मांगी लोकसभा सचिवालय से परमिशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत के लिए टूटेगा संसद का ये नियम? एक्ट्रेस ने मांगी लोकसभा सचिवालय से परमिशन

इमरजेंसी की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी। फिल्म का निर्देशन रनौत कर रही हैं, इसके

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की लगभग आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है मगर फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक इसके कुछ सीन्स संसद भी फिल्माए जाने है, ऐसे में खबरें है कि अदाकारा ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से परमिशन मांगी है। 
1671432728 243795974 562076041568145 1546468644769055703 n
अपनी फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत बतौर लीड एक्ट्रेस तो नजर आने ही वाली हैं और साथ ही वो खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। ऐसे में कंगना ने लोकसभा सचिवालय को लेटर लिखकर संसद परिसर में शूटिंग के लिए इजाजत मांगी है। वहीं कहा जा रहा है कि फिलहाल कंगना का लेटर अंडर कंसीडरेशन है मगर उन्हें शूटिंग की परमिशन मिलने की संभावना नहीं है।
1671432740 293081475 8000006530040238 4825032508819141718 n
दरअसल, आज तक संसद में किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई है, इसके पीछे संसद के सख्त नियम और सिक्योरिटी रिजन है। आज तक किसी भी फिल्म को संसद के अंदर शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी गई है ऐसे में कहा जा रहा है कि कंगना को भी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के लिए परमिशन नहीं मिलेगी। संसद में सिर्फ दूरदर्शन और संसद टीवी को ही संसद में एंट्री मिलती है और उनसे जुड़े प्रोग्राम पर करने दिया जाता है। 
1671432754 270223281 487800212675769 4069782545887922118 n
इन दोनों के अलावा संसद के अंदर ना तो किसी प्राइवेट संस्थानों शूटिंग और वीडियो ग्राफी की सख्त मनाही है। इसी वजह से आजतक संसद के अंदर किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि कंगना रनौत द्वारा मांगी गई अनुमति लेटर को भी अस्वीकार किया जा सकता है। इस फिल्म में इमरजेंसी के दौर को दिखाया जाएगा।
1671432771 306885311 1130958731138825 5563872446116324990 n
फिल्म को लेकर दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया था कि “आपातकाल भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे अहम दौर में से एक को दर्शाता है, जिसने सत्ता को देखने के हमारे नजरिए को बदल दिया और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया।” फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ लेखन का काम भी कंगना खुद कर रही हैं। इमरजेंसी की शूटिंग इसी साल जून महीने से शुरु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।