इन दिनों शादी करने के मूड में हैं Kangana Ranaut, बोली- मैं शादी करना चाहती हूं और अपना... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन दिनों शादी करने के मूड में हैं Kangana Ranaut, बोली- मैं शादी करना चाहती हूं और अपना…

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से प्रोड्यूसर बनी कंगना रनौत इन दिनों शादी करने के मूड में है। हाल

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से प्रोड्यूसर बनी कंगना रनौत इन दिनों शादी करने के मूड में है। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है। अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच कंगना ने हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया और बताया की वो शादी करना चाहती है और अपना परिवार बसाना चाहती है। 
1686983281 353667161 240496868694519 2734883877112954620 n
कंगना ने बताया कि-‘ हर चीज का एक समय होता है और हर चीज समय पर ही अच्छी लगती है। अगर जीवन साथी चुनने का समय मेरे जीवन में आना है तो वो आएगा उसको कोई नहीं रोक सकता यहाँ तक कि मैं भी नहीं। एक्ट्रेस कहती है मैं शादी करना चाहती हूं, अपना परिवार बसाना चाहती हूं, मेरा अपना परिवार होगा… लेकिन ये एक समय पर ही होगा। 
1686983290 344864286 784083766645624 2559482037743926143 n
बता दें, कंगना ने ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था ये फिल्म स्ट्रगलर्स को समर्पित है। इस फिल्म में  नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर को लीड रोल में दिखाया गया है। वही इस फिल्म में दोनों  कैरेक्टर एक्टर बनने का सपना देखते हैं।
1686983302 352821992 6303599626400880 3843718520318344602 n
ट्रेलर लांच के मौके पर कंगना ने कहा- ये फिल्म उन लोगों को समर्पित है, जो मुंबई में एक्टर-एक्ट्रेस बनने आते है। उन्होंने कहा कि ये फिल्म उन लोगों के बारे में है जो यहाँ आकर एक्टर-एक्ट्रेस नहीं बन पाते, लेकिन एक्टर बनने की जर्नी में उन्हें दूसरा बहुत कुछ मिल जाता है। 
1686983316 313309816 646689973741369 4619638521774973041 n
साथ ही एक्ट्रेस अनुराग बासु का शुक्रिया अदा करती दिखाई दी उन्होंने कहा उन्होंने ही उन्हें गैंगस्टर फिल्म दी थी। कंगना का कहना है अगर अनुराग उन्हें ये फिल्म ना देते तो पता नै वो कहा होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।