कंगना रनौत ने सबके सामने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, गुस्साए यूजर्स ने लगाई क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने सबके सामने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, गुस्साए यूजर्स ने लगाई क्लास

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनौत आये दिन किसी न किसी वजह से

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली कंगना रनौत आये दिन किसी न किसी वजह से विवादों में घिर जाती हैं। पंगा क्वीन से मशहूर कंगना सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। इस कड़ी में कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी ऐसी हरकत देख यूजर्स आग बबूला हो रहे हैं साथ ही अब कुछ लोगों ने तो उन्हें जमकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी है।  
1641627884 7
कंगना ने कर दिया कुछ ऐसा…  
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक ट्रे से पेस्ट्री उठाती हुईं नजर आ रही हैं। इस बीच उन्होंने पेस्ट्री को न सिर्फ उठाया बल्कि अपने मुंह के पास तक ले गईं और खाने के लिए मुंह भी खोला, लेकिन फिर पोज देने के बाद वापस पेस्ट्री को ट्रे में रख दिया। लेकिन कोरोना बढ़ते कहर के बीच कंगना की ऐसी हरकत को देख लोग कंगना पर जमकर बरस रहे हैं।   
1641627862 6
बता दें, इस वीडियो को मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता पेस्ट्री को खाते देख एक्ट्रेस चेहरे को काफी फनी बना लेती हैं।  वहीं कंगना का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर गुस्साए लोग कंगना की क्लास लगा रहे हैं।

लोगों ने एक्ट्रेस की लगाई क्लास 
इस दौरान एक यूजर ने लिखा-ये क्या था, खा ही लेतीं। दूसरे ने लिखा, शानदार, पेस्ट्री को छू लिया और उस पर अपनी सांस छोड़ दी,अब कोई और इसे खाएगा। तीसरे ने लिखा- कोरोना का कहर बढ़ाने के लिए आपका शुक्रिया। वहीं एक अन्य ने लिखा, ये नया वीडियो हो या पुराना, लेकिन अगर मुंह तक ले गई थी तो खा लेती… ये कौन सी तमीज है।
1641627732 screenshot 5
1641627737 screenshot 6
1641627745 screenshot 7
1641627751 screenshot 8
1641627758 screenshot 9
1641627763 screenshot 10
1641627769 screenshot 11
1641627775 screenshot 12
1641627780 screenshot 13
वहीं कंगना रनौत के अगले प्रोजेक्ट्स की करें तो एक्ट्रेस के पास धाकड़ के साथ ही तेजस और सीता भी शुमार है। ऐसे में जहां कंगना अब धाकड़ को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं एक्ट्रेस का तेजस से भी लुक सामने आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।