किंग खान की फिल्म पठान की तारीफ करने के बाद Kangna Ranaut ने कहा कुछ ऐसा , किंग खान की हुई बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किंग खान की फिल्म पठान की तारीफ करने के बाद Kangna Ranaut ने कहा कुछ ऐसा , किंग खान की हुई बोलती बंद

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पहले ही खूब सुर्खिया बटोर चुकी है अब फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने काम के साथ साथ अपने कंट्रोवर्शियल बिहेवियर को लेकर चर्चाओं में रहती है और खूब सुर्खियां बटोरती है।जिसके चलते कंगना का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है। इस बार कंगना रानौत कोई अलग पहचान की मोहताज नहीं है।1674879729 whatsapp image 2023 01 28 at 09.39.11
हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पहले ही खूब सुर्खिया बटोर चुकी है अब फिल्म पर बॉलीवुड एक्टर भी अपनी टिप्पणी दे रहे है। दरअसल हाल ही में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ करने वाली क्वीन ने किंग खान की इस फिल्म पर तंज कसा है।साथ ही कंगना ने अपनी फ्लॉप फिल्म धड़क को लेकर भी बड़ी बात कही है। 1674879822 312175695 3380097308881704 4662363727827345315 n
कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए किंग खान की फिल्म पर निशाना साधा है कंगना इस ट्वीट में लिखती है कि मैं इस बात से इनकार नहीं करती हूं कि मेरी फिल्म धाकड़ एक ऐतिहासिक फ्लॉप फिल्म रही है।शाहरुख खान जी की ये 10 साल में पहली फिल्म चली है। हम भी उनसे प्रेरणा लेते हैं। उम्मीद है जैसे भारत ने उनको मौका दिया है, वैसा हमको भी मिलेगा। आखिर में ये भारत महान और उदार है, जय श्री राम।1674879855 image 1667371010
हालांकि कंगना बीते दोनो पहले ही शाहरुख खान की फिल्म पठान की मीडिया के सामने जमकर तारीफ करती दिखाई दी। जिसके चलते कंगना ने तारीफ के पूल बांधते हुए भी खूब सुर्खिया बटोरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।