कंगना रनौत ने शशि थरूर को लिया आड़े हाथ, कहा-हमारे प्यार और जेंडर को कीमत में न तोलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने शशि थरूर को लिया आड़े हाथ, कहा-हमारे प्यार और जेंडर को कीमत में न तोलें

कंगना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को आड़े हाथ लिया है। कंगना ने शश‍ि

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने ट्व‍िटर वार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच अब कंगना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को आड़े हाथ लिया है। कंगना ने शश‍ि के एक ट्वीट पर तंज कसा है कि गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा ना बनाएं। उन्होंने शश‍ि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप ना देने की बात कही है। 
1609847547 screenshot 3
दरअसल, शश‍ि थरूर ने कमल हासन की पहल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था- मैं कमल हासन के नौकरी पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के विचार का स्वागत करता हूं, जो कि गृहणियों को मासिक वेतन दे रहा है। इससे समाज में, महिला गृहणियों की सेवाओं को पहचान मिलेगी और उनकी शक्ति और ऑटोनोमी को बढ़ावा मिलेगा और यूनिवर्सल इनकम बनेगी। 
1609847454 screenshot 4
लेक‍िन ये बात कंगना को रास नहीं आई। उन्होंने शश‍ि थरूर के ट्वीट पर उल्टा जवाब देते हुए लिखा- हमारे प्यार और जेंडर को कीमत में न तोलें, अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत कीजिए। हमें हमारे छोटे से राज्य हमारे घर की रानी बनने के लिए वेतन की ज़रूरत नहीं है, सब कुछ बिज़नेस के रूप में देखना बंद करें। अपनी महिला के प्रति आत्मसमर्पण करें, उसे सिर्फ आप चाहिए, आपका प्यार, इज्जत या वेतन नहीं। 
1609847430 kangana
कंगना रनौत के इस ट्वीट से एक बात तो साफ है कि उन्हें गृहण‍ियों के काम को नौकरी पेशा बनाने वाली बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। वे इसका विरोध करती हैं इसीलिए उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर इस पर अपनी राय राखी है। अब कंगना के इस ट्वीट पर शश‍ि थरूर क्या जवाब देते हैं ये देखने वाली बात होगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।