Kangana Ranaut ने बताया देश के पहले PM थे सुभाष चंद्र बोस, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब Kangana Ranaut Told That Subhash Chandra Bose Was The First PM Of The Country, Gave A Befitting Reply To The Trollers.
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने बताया देश के पहले PM थे सुभाष चंद्र बोस, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों ने उनका मजाक बनाया। इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया हैं बता दें एक्ट्रेस ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इतना ही नहीं, वह लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से चुनाव भी लड़ेंगी।

  • कंगना रनौत इन दिनों पॉलिटिक्स को लेकर सुर्खियों में हैं
  • एक्ट्रेस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर सफाई दी है कहा कि मजाक उनका नहीं, लोगों का बना।

image 8935296

 

कंगना रनौत इन दिनों अपनी किसी फिल्म या प्रोजेक्ट के सिलसिले में नहीं बल्कि पॉलिटिक्स को लेकर सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में सुभाष चंद्र बोस का नाम लेती हैं साथ ही कुछ अन्य बयानों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जहां उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल हमारे प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बने क्योंकि उन्हें इंग्लिश नहीं आती थी। अब इस वायरल वीडियो को देख फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है इस बीच कंगना ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं एक्ट्रेस ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर सफाई दी है। कहा कि मजाक उनका नहीं, लोगों का बना।

क्या कंगना ने नेताजी को PM बताया था?

कंगना रनौत लोकसभा चुनाव से पहले एक इवेंट में पहुंची वहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में एक बयान दिया, जिसके बाद एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। लोगों ने उनका खुलकर मजाक बनाया था। उनके सामान्य ज्ञान और राजनीति क्षमता पर सवाल उठाने लगे थे।

image 8566590

कंगना ने शेयर की स्क्रीनशॉट

कंगना रनौत ने 5 अप्रैल को लिखा, ‘जो लोग मुझे भारत के पहले पीएम पर ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें यह स्क्रीनशॉट पढ़ना चाहिए। यहां शुरुआती लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है। वो सभी प्रतिभाशाली लोग, जो मुझे पढ़ाई करने के लिए कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने इमरजेंसी नाम की एक फिल्म लिखी है। उसमें अभिनय किया है और निर्देशन भी। उसकी कहानी मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। तो कृपया कोई मैंसप्लेनिंग न करें। इसके बाद ही एक्ट्रेस ने NDTV एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट अटैच करके पोस्ट किया है। इसमें बताया गया है, ’21 अक्टूबर, 1943 को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी ने सिंगापुर में आज़ाद हिंद (स्वतंत्र भारत) की सरकार की स्थापना की। द्वितीय विश्व युद्ध की घोषणा के दौरान सुभाष चंद्र बोस ने खुद को प्रधान मंत्री, राज्य प्रमुख और युद्ध मंत्री आदि घोषित किया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।