चौथी बार बायोपिक में नजर आएंगी Kangana Ranaut, बंगाली थिएटर सुपरस्टार Noti Binodini का निभाएंगी किरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौथी बार बायोपिक में नजर आएंगी Kangana Ranaut, बंगाली थिएटर सुपरस्टार Noti Binodini का निभाएंगी किरदार

अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी बिनोदिनी पर बायोपिक बनने जा

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। इसी
बीच के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है।

Kangana Ranaut News: Your ego will be destroyed soon, Kangana Ranaut tells  Uddhav

खबरों के मुताबिक
कंगना रनौत अपनी नेक्स्ट फिल्म साइन कर ली है। जिसमें वो मशहूर अदाकारा और
बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी
बिनोदिनी के किरदार में नजर आएंगी। इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने
आ रहा था। मगर यह दमदार रोल बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की झोली में जा गिरा है।

10 class and royal looks of Aishwarya Rai Bachchan | Times of India

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री और बंगाली थिएटर आर्टिस्ट बिनोदिनी दासी उर्फ नटी बिनोदिनी पर बायोपिक बनने जा रही हैं। परीणिताऔर मर्दानीजैसी फिल्मों का
निर्देशन कर चुके प्रदीप सरकार बिनोदिनी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। वहीं
, इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रकाश कपाड़िया लिखने
जा रहे हैं
, जिन्होंने देवदासऔर तानाजी: द अनसंग वॉरियरजैसी सुपरहिट
फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।

1666180440 screenshot 1

खास बात ये है कि कंगना रनौत अब तक के अपने फिल्मी सफर में रियल लाइफ पर बेस्ड
ये चौथी फिल्म करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ
झांसी” में रानी लक्ष्मीबाई और
थलाइवी”  में पूर्व एक्ट्रेस और
सीएम जे जयललिता का किरदार अदा किया था। वहीं अब वह अपनी आगामी फिल्म में पूर्व
पीएम इंदिरा गांधी बनी नजर आएंगी। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिनोदिनी
दासी उर्फ नटी बिनोदिनी की फोटो साझा की है।

Binodini Dasi - Wikipedia

बता दें कि बिनोदिनी दासी ना सिर्फ बड़े पर्दे पर बल्कि बंगाली रंग-मंच का भी
बड़ा नाम थीं। महज 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली बिनोदिनी
ने अपने करियर में कई चैलेंजिंग रोल निभाए थे। उनकी सबसे खास बात यही थी कि वो
अपने किरदारों में प्रयोग करने में माहिर थीं। रंगमंच पर चैतन्य महाप्रभु का
चरित्र निभाकर बिनोदिनी दुनिया भर में मशहूर हो गईं थीं। इस किरदार ने उन्हें
अभिनय की दुनिया में नई ऊचांइयों तक पहुंचाया था। हालांकि उन्होंने 24 साल की उम्र
में रिटायरमेंट ले लिया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।