Kangana Ranaut ने बांधे Kartik Aaryan की तारीफों के पुल, जानिए Shehzada को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने बांधे Kartik Aaryan की तारीफों के पुल, जानिए Shehzada को लेकर क्या बोली एक्ट्रेस

कार्तिक के फैन सिर्फ आम लोग नहीं हैं बल्कि पॉपुलर सेलेब्स के बीच भी कार्तिक की इमेज काफी

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में अपनी काबिलियत के दम पर अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। एक्टर एक के बाद एक हिट फिल्म देकर दर्शकों का प्यार पाने में कामयाब हो रहे हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन फ़िलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही मगर फिर भी कार्तिक के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हो रहा। 
1676893027 hd wallpaper kartik aaryan bollywood
आपको बता दें, कार्तिक के फैन सिर्फ आम लोग नहीं हैं बल्कि पॉपुलर सेलेब्स के बीच भी कार्तिक की इमेज काफी अच्छी बनी हुई है। इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला जब बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में सरेआम कार्तिक आर्यन की तारीफों के पुल बांधे। कंगना ने कार्तिक को लेकर कई बाते कही जिसने फैंस का ध्यान खिंच लिया।
1676893049 241722469 540961717017207 7053691370785403951 n
लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि सबसे पंगा लेने वाली कंगना ने अचानक एक्टर की तारीफ क्यों की? तो आपको बता दें, कंगना ने कुछ देर पहले ट्विटर पर #AskKangana सेशन रखा था। जिसमें लोगों ने कंगना ने तरह-तरह से सवाल किए। कंगना ने भी बड़ी बेबाकी से हर सवाल के जवाब दिए। इसी दौरान एक फैन के एक्ट्रेस से पूछा, ‘कार्तिक आर्यन के बारे में कुछ ऐसा जिसे आप पसंद करती हैं?’

यूज़र के इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘कार्तिक खुद से बना है और उसने अपने रास्ते बनाए हैं। वो किसी कैम्प और ग्रुप का हिस्सा नहीं है। वह कूल है।’ दरअसल, कंगना हमेशा बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म और ग्रुपिज्म के खिलाफ बोलती रही हैं। ऐसे में उन्हें कार्तिक की तारीफ की है कि वो किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं है। 

1676893059 255660877 120019810469685 804337349744266634 n
अब एक्ट्रेस के इस जवाब की हर तरफ तारीफ हो रही है। साथ ही कंगना का ये ट्वीट भी अब वायरल हो गया है। आपको बता दें, इसके अलावा भी कंगना ने इस दौरान कई ऐसी बाते कही हैं जिसे लेकर फिलहाल वो चर्चाओं में बनी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।