Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना के इस बयान से मची खलबली Kangana Ranaut: This Statement Of Bollywood Actress Kangana Created A Stir
Girl in a jacket

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना के इस बयान से मची खलबली

कंगना रणौत आखिरकार राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी हैं बॉलीवुड की क्वीन को अक्सर सम-सामयिक मुद्दों पर बयान देते देखा जाता है बता दें एक्ट्रेस इंडस्ट्री पर भी कटाक्ष करने से बिल्कुल नहीं कतराती हैं कंगना को फिल्म निर्माता करण जौहर से लेकर कई बड़े सितारों पर निशाना साधते देखा जा चुका है वहीं अब अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जिसे देखकर नेटिजन्स का मानना है कि कंगना ने एक दफा फिर आलिया भट्ट को निशाना बनाया है इस क्लिप में अभिनेत्री नेपो किड पर उन पुरस्कारों को पाने के लिए कटाक्ष कर रही हैं नेटिजन्स की राय है कि यह आलिया भट्ट के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार पर कटाक्ष था। एक इंटरव्यू में कंगना से राहुल गांधी को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया इस पर कंगना ने कहा ‘मैं उन्हें वैसे ही देखती हूं जैसे फिल्म इंडस्ट्री का राजा बेटा जैसे वहां उन्होंने बेटी को अवॉर्ड्स दे दिए । कंगना रणौत से पूछा गया सवाल बॉलीवुड से किसी ने उन्हें उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा ऐसा नहीं है बॉलीवुड से भी लोग मेरे लिए खुश हैं ये बात अलग है कि हम जो राष्ट्रवादी लोग हैं, हमनें 10-15 साल पहले शुरू किया है कंगना ने कहा हालांकि जो नेपो माफिया है उनका अच्छा खासा सेटअप है तो वो लोग हमें दबाने में कामयाब हो जाते हैं

image 2310249image 2029791 1image 958241image 9675438 3image 3513379image 1479117 1image 4339628 1image 3367135 1image 4157015image 2341833 1image 8741251 1image 4792081image 4827149 1image 6427094image 6679938image 1595687

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।