Kangana Ranaut ने Ranbir Kapoor के भगवान राम बनने पर मारा ताना, सरेआम सुना डाली खरीखोटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने Ranbir Kapoor के भगवान राम बनने पर मारा ताना, सरेआम सुना डाली खरीखोटी

ऐसी खबरें सामने आ रही है कि अब रामायण पर एक और फिल्म बनेगी, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर

इन दिनों मैथोलॉजिकल फिल्मों का क्रेज चल रहा है। ऑडियंस ही इन चीज़ो को बड़े ही सेंसिटिव तरीके से ले रही हैं। किसी भी चीज़ में ज़रा भी चूक होती है तो लोग फिल्म को बायकाट करना और स्टार्स को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। वहीं, ऐसी खबरें सामने आ रही है कि अब रामायण पर एक और फिल्म बनेगी, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम और आलिया भट्ट माता सीता के रोल में दिखाई देंगे। 
1686392500 gettyimages 808988976
इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है केजीएफ स्टार यश इस फिल्म में रावण की भूमिका में दिख सकते हैं। हालांकि, रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम बनेंगे या नहीं इस पर कोई अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन इन रिपोर्ट्स को देखने के बाद बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत का रिएक्शन ज़रूर आ गया है। 
1686392161 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के लिए काफी कुछ लिखा है, जिसे जानने के बाद रणबीर के फैंस का गुस्सा कंगना पर फुट पड़ेगा। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”हाल ही में मैंने सुना है कि बॉलीवुड में रामायण पर एक और मूवी बनने वाली है… जहां स्किनी फेमस सफेद चूहा (सो-काल्ड एक्टर) जिसे कुछ टैनिंग और विवेक की जरूरत है, वो जो इंडस्ट्री में लगभग सबके खिलाफ गंदा पीआर करने के लिए फेमस है… ड्रग एडिक्शन और वुमनाइजिंग के लिए फेमस है।”
1686392140 352775663 6373708389385117 3518418306198203076 n
उन्होंने आगे लिखा, “वो जो खुद को ट्राइलॉजी में भगवान शिव जैसा साबित करना चाहता है (जो किसी ने देखी नहीं, उसके और पार्ट्स बनाना नहीं चाहता है) वो अब भगवान राम बनना चाहता है… जबकि एक साउथ इंडियन सुपरस्टार जो सेल्फ मेड पर्सन है, जो पूरी तरह से फैमिली मैन है और परंपराओं को मानता है, वाल्मिकी जी के बताए गए वर्णन के अनुसार, वो भगवान राम की तरह दिखते हैं…उन्हें रावण का रोल ऑफर किया गया है..”
1686392180 311931086 614627437069658 1231034980427767654 n
कंगना ने आखिर में लिखा, “ये किस तरह का कलयुग है? किसी भी अजीब तरह के ड्रग्स लेने वाले व्यक्ति को भगवान राम की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। जय श्री राम।” अब कंगना ने कही भी रणबीर का नाम टगो नहीं लिया मगर उनके बाटे सुनकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन का इशारा किसकी तरफ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।