कंगना रनौत ने इन एक्ट्रेस पर साधा निशाना, कहा मैं राजपूत हूं हड्डियां तोड़ती हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने इन एक्ट्रेस पर साधा निशाना, कहा मैं राजपूत हूं हड्डियां तोड़ती हूं

पानसे ने अपनी टिप्पणी में कंगना रनौत को ‘नाचने-गाने वाली’ कहा था। इस टिप्पणी पर कंगना ने जोरदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत दूसरों पर बयानबाज़ी करने और अपने ऊपर लगे सभी इल्ज़ामो पर करारा जवाब देने के लिए मशहूर हैं। कंगना अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा बोल देती है जो सुर्खियों में छा जाता है। कंगना को पता है की कैसे सबका ध्यान अपनी और खींचना है और कैसे लोगो पर निशाने साधने है। ऐसे में अब कंगना रनौत ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर अपना रिएक्शन दिया है। 


1613817308 thequint 2020 01 dabffd54 94d8 45b2 8d90 591a2c8c43e4 madhavan hero img

दरअसल, पानसे ने अपनी टिप्पणी में कंगना रनौत को ‘नाचने-गाने वाली’ कहा था। इस टिप्पणी पर कंगना ने जोरदार जवाब दिया। इस जवाब में कंगना ने कई बॉलीवुड स्टार्स पर भी निशाना साधा है। अब कंगना का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। 


कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा, ये जो भी बेवकूफ हैं, क्या वो ये जानता है कि मैं कोई दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं.. मैं अपनी तरह की केवल एकलौती हूं जिसने आइटम नंबर करने से इनकार कर दिया, बड़े हीरो (खान / कुमार) की फिल्में करने से इनकार कर दिया, जिसने पूरे बुलीवुडिया गैंग के पुरुषों- महिलाओं को अपने खिलाफ कर लिया। मैं एक राजपूत महिला हूं, मैं हड्डियां तोड़ती हूं।’


1613817661 screenshot 37

उम्मीद के मुताबिक कंगना ने सुखदेव को तो मुंहतोड़ जवाब दिया है, कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वैसे जब तक एक्ट्रेस ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री पर निशाना साधा, विवाद कुछ खास नहीं बढ़ा, लेकिन अपने ट्वीट में कटरीना और दीपिका का जिक्र कर एक्ट्रेस ने अलग बवाल खड़ा कर दिया है। वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनका बचाव करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।