दिवंगत अभिनेत्री Madhubala के गाने को साझा कर Kangana Ranaut ने आइटम नंबर्स पर कसा तंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवंगत अभिनेत्री Madhubala के गाने को साझा कर Kangana Ranaut ने आइटम नंबर्स पर कसा तंज

इस बार कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड के आइटम नंबर्स हैं जिनके बारे में सोशल मीडिया पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन अभिनेत्री
अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी विवादित बयानों के चलते चर्चा में बनी
रहती हैं। कंगना बॉलीवुड स्टार्स और फिल्म मेकर्स पर खुलकर हमला बोलती हैं। वैसे
कंगना बॉलीवुड ही नहीं राजनीतिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं।

Kangana Ranaut reveals Hrithik Roshan labelled her 'gold digger', says 'he  told friends I was after

हालांकि इस बार
एक्ट्रेस ने किसी हीरो या डायरेक्टर को अपने निशाने पर नहीं लिया है बल्कि इस बार
कंगना के निशाने पर बॉलीवुड के
आइटम नंबर्स हैं जिनके
बारे में सोशल मीडिया पर कंगना बड़ी बेबाकी से बोली हैं। कंगना का आइटम नंबर्स को अश्लील
और घटिया बताने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और एक बार फिर
कंगना अपनी बातों की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं।

वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए स्टार
पर या उनकी किसी बात पर तंज कसा हो। कंगना ऐसा तो कई बार कर चुकी हैं। हालांकि इस
बार कंगना ने बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर का तड़का लगाने वाले आइटम नंबर्स को लेकर
एक लंबा चौड़ा नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

1667289461 screenshot 1

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला के पॉपुलर सॉन्ग
ऐ मेहरबान
का एक वीडियो शेयर करते
हुए लिखा,
सेंसुअलिटी और प्रलोभन का
अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना-देना नहीं है… इस गाने में सब कुछ है
फिर भी महिला और उसके शरीर के अंगों का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है…

8 magical, memorable Madhubala numbers – Birth anniversary special

बता दें कि साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने ऐ मेहरबानको दर्शकों ने काफी पसंद
किया था। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था।
हावड़ा ब्रिज में एक्ट्रेस
मधुबाला के अलावा अभिनेता अशोक कुमार, ओम प्रकाश और केएन सिंह भी हैं। दिवंगत
अभिनेत्री मधुबाला को आज भी लोग उनके अभिनय और डांस के लिए याद करते हैं।

Kangana Ranaut कंगना रनौत ने खोल दिया सबसे बड़ा राज

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग
में बिजी हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में
नजर आएंगी। खास बात ये है कि कंगना खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म
से उनका लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वो हुबहू इंदिरा गांधी लग रही थीं और जिसे
दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।