Emergency के लिए Kangana Ranaut ने दांव पर लगाई सारी प्रॉपर्टी? बोलीं सबकुछ गिरवी रख दिया... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Emergency के लिए Kangana Ranaut ने दांव पर लगाई सारी प्रॉपर्टी? बोलीं सबकुछ गिरवी रख दिया…

कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से सभी पंगो से दूर शांति से अपने काम में बिजी हैं। अब

कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से सभी पंगो से दूर शांति से अपने काम में बिजी हैं। वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खूब खून-पसीना बहा रही हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। कंगना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 
1674294471 kangana ranaut at 2019 cannes (cropped)
कंगना का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रख दी। इतना ही नहीं फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के दौरान उन्हें डेंगू हो गया था, लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने काम जारी रखा। आपको बता दें कि कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं, अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में कंगना ने सेट से 3 तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमे वो इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं। 
1674294457 255660877 120019810469685 804337349744266634 n
इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘एक एक्टर के रूप में आज मैंने ‘Emergency’ की शूटिंग पूरी कर ली है। आज मेरे जीवन के एक गौरवशाली चरण का समापन हुआ है। ऐसा लग सकता है कि मैंने बहुत आसानी से इसे पार कर लिया, लेकिन सच्चाई इससे बहुत दूर है… इसके लिए मुझे अपनी सारी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी। फिल्म के पहले शेड्यूल के दौरान मुझे डेंगू हो गया। ब्लड सेल्स काउंट काफी कम हो गया। एक व्यक्ति के रूप में मैंने अपनी परीक्षा दी है…’

कंगना ने आगे लिखा, मैं SM पर अपनी फीलिंग्स के बारे में बहुत ओपन रही हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने ये सब शेयर नहीं किया क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वे लोग जो बिना बात के चिंता करते हैं और जो डेस्पेरेटली मुझे गिरते हुए देखना चाहते हैं और मुझे सफर करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, मैं उन्हें अपने दर्द का सुख नहीं देना चाहती थी… साथ ही मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं कि अगर आपको लगता है कि सिर्फ अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करना या जो आप चाहते हैं वो काफी है, तो फिर से सोचें क्योंकि ये सच नहीं है …’

1674294333 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
अपने पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा, ‘आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए भले ही आप योग्य हों, आपको अपनी लिमिट्स से परे परखा जाएगा और आपको टूटना नहीं चाहिए… अपने आपको तब तक थामे रहिए जब तक आप कर सकते हैं… क्योंकि ये आपके पुनर्जन्म का समय है… ये मेरे लिए एक पुनर्जन्म है और मैं ऐसे ज़िंदा महसूस कर रही हूं जैसा पहले कभी नहीं था… मेरे लिए ऐसा करने के लिए मेरी जबरदस्त टैलेंटेड टीम को धन्यवाद…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।