कंगना की बहन रंगोली ने बयां किया अपना दर्द, बताया कैसे हुआ था उन पर एसिड अटैक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना की बहन रंगोली ने बयां किया अपना दर्द, बताया कैसे हुआ था उन पर एसिड अटैक

बॉलीवुड अभनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

बॉलीवुड अभनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच पसंद की जा रही है। दीपिका की इस फिल्म की तारीफ बॉलीवुड के कई सितारों ने की है। इतना ही नहीं इस फिल्म का एक वीडियो अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर करके फिल्म की सराहना की है। 
1578572077 film chhappak
कंगना की छोटी बहन रंगोली चंदेल इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल वह खुद भी एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैं। लगातार इस फिल्म की कहानी का रंगोली बचाव करती आ रही हैं। बता दें कि रंगोली ने अब अपने निजी जीवन के बारे में कुछ नए खुलासे किए हैं। रंगोली के ऊपर जिस शख्स ने एसिड फेंका था उस आरोपी का नाम उन्होंने सबके साथ साझा किया है। 
1578572403 rangoli chandel
रंगोली ने कहा, मुझ पर हमला करने वाले का नाम अविनाश शर्मा है। वह मेरे साथ कॉलेज में पढ़ता था, हमारा एक ही फ्रेंड सर्किल था, उसने मुझे प्रपोज किया था तो मैंने उससे फासला बनाना शुरु कर दिया था क्योंकि मेरी एक जैसी फीलिंग नहीं थी, उसने लोगों से कहा था कि एक दिन वह मुझसे शादी करेगा।

रंगोली ने आगे कहा, जब माता-पिता ने मेरी शादी एयर फोर्स ऑफिसर से कर दी तो वह मेरी शादी के बाद काफी जिद्दी हो गया। जब मैंने इसका प्रतिकार किया तो उसने मुझपर एसिड फेंक दिया, मैंने इस तरह की धमकियों को एक तरफ रख दिया और अपने माता-पिता को कभी नहीं बताया या पुलिस के पास भी नहीं गई, यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। 

रंगोली ने लोगों से अपने अटैक पर खुलकर बात करते हुए कहा, मैं चार लड़कियों के साथ पीजी शेयर करती थी, एक युवा व्यक्ति वहां आया और मेरी दोस्त विजय से मेरे बारे में पूछा। मैंने गेट खोला तो देखा उसके हाथ में एक जग….था और एक सेकेंड में उसने छपाक कर दिया। फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होनी है और दीपिका पादुकोण इस फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।