'थलाइवी' लुक के बाद ट्रोल हुई कंगना रनौत के सपॉर्ट में आईं बहन रंगोली,करी ट्रोलर्स की बोलती बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘थलाइवी’ लुक के बाद ट्रोल हुई कंगना रनौत के सपॉर्ट में आईं बहन रंगोली,करी ट्रोलर्स की बोलती बंद

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम राजनेता जे.जयललिता का रोल प्ले करती दिखाई देंगी। फिल्म थलाइवी में कंगना रनौत के पहले लुक का पोस्टर बीते शनिवार के दिन रिलीज किया गया था। 
1574774197 71113757 211015393255416 8823258401314433919 n
जिसके बाद कंगना रनौत को सोशल मीडिया की जनता जमकर ट्रोल करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में कंगना बहुत फेक और एनिमेटेड लुक में नजर आ रही हैं। उनके इस तरह के  लुक को देखकर लोगों का कहना है कि अभिनेत्री किसी प्लास्टिक की गुडिय़ा से कम नहीं लग रही हैं।
1574774231 j
घटिया प्रोस्थैटिक्स की वजह से बहुत ज्यादा ट्रोल होने के बाद अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर से अपनी बहन के सपोर्ट में होती नजर आई हैं। 


जी हां रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बहन कंगना का सपोर्ट करती दिखाई दी हैं। रंगोली ने फिल्म में कंगना के लुक की तारीफ में किए गए एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा यदि किसी के पास आंखे हैं तो वह प्रोस्थैटिक के काम की ब्रिलिएंस को खुद देख सकता है। 

बाकी समोसा गैंग तो अपना काम करने में लगा ही हुआ है जो दिन को रात और रात को दिन कहता है। उनकी किसी प्रकार की धारणा और क्रम नहीं है। 
1574774442 je
फिलहाल फिल्म से कंगना का फस्र्ट लुक ही सामने आया है। इसी के साथ ही फिल्म का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री के लुक की कुछ झलकियां मिल रही है। बता दें कि रंगोली चंदेल ने उन सभी सोशल मीडिया ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है,जो कंगना रनौत के लुक को लेकर निगेटिव कॉमेंट और मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

कंगना रनौत के अलावा फिल्म थलाइवी में साउथ के स्टार अरविंद स्वामी भी दिखाई देंगे। जो इस फिल्म में एमजीआर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे विजय की यह फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।