ये सेलेब्रिटी कपल कर रहा है Kangana Ranaut की जासूसी, एक्ट्रेस ने नोट लिखकर खोली पोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये सेलेब्रिटी कपल कर रहा है Kangana Ranaut की जासूसी, एक्ट्रेस ने नोट लिखकर खोली पोल

कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक स्टोरी शेयर की है। जिसे पढ़कर लोग अंदाजा लगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अदाकारा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए कंगना मशहूर हैं। बॉलीवुड से ताल्लुक रखने के बावजूद कंगना किसी भी एक्टर पर हमला बोलने से पीछे नहीं रहती हैं। इस बार भी कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए बी-टाउन के एक सेलिब्रेटी कपल पर जमकर हमला बोला है। 
1675597036 327104011 494403686176615 1152362797325387854 n
दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत को लगता है कि उनकी कोई जासूसी कर रहा है और इतना ही नहीं उनका व्हाट्सएप डेटा लीक किया जा रहा है। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक बॉलीवुड कपल का जिक्र करते हुए उनपर जासूसी करने का आरोप लगाया। हालांकि, एक्ट्रेस ने उस कपल का नाम रिवील नहीं किया।
1675597136 280561310 367775722058356 3966611962281282343 n
मगर एक्ट्रेस की बातों से लोगों को लग रहा है कि कंगना रनौत बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनकी वाइफ आलिया भट्ट की बात कर रही हैं। कंगना ने कई ऐसी बातें बोली है जिसे सुनकर रणबीर और आलिया के फैंस काफी दुखी होने वाले हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने नोट में कपल को लेकर कई ऐसे खुलासे किए है जिसे सुनकर कपल के फैंस काफी दुख होने वाला है।
1675597151 321659025 3306982722883780 2068494863463596559 n
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “मैं जहां भी जाती हूं, मेरा पीछा किया जा रहा है और मेरी जासूसी की जा रही है, न केवल सड़कों पर, यहां तक कि मेरी बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी। वे मुझे पकड़ने के लिए जूम लेंस लगाते हैं। मुझे यकीन है कि मेरा व्हाट्सएप डेटा लीक हो रहा है, जिसमें मेरी प्रोफेशनल डील्स और पर्सनल लाइफ की डिटेल्स भी शामिल है।” 
1675597364 untitled project
कंगना ने बिना नाम लिए उस सेलेब्रिटी पर तंज कसते हुए कहा, “वाइफ इस हरकत को बढ़ावा दे रही है, उसने अपनी शादी के लिए भी वही साड़ी पहनी थी जो मैंने पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन के लिए पहनी थी, यह काफी अजीब है। वो नेपो माफिया जोकर, जो बिना बुलाए एक बार मेरे दरवाजे पर आ गया और खुद को मुझ पर फोर्स किया, वह एक जाना-माना वूमेनाइज़र और कैसानोवा है, लेकिन अब वो नेपो माफिया का उप-राष्ट्रपति है जिसने अपनी पत्नी को प्रोड्यूसर बनने पर मजबूर किया और महिला-केंद्रित फिल्में ज्यादा करने के लिए कहा।”
1675597171 328851195 1291187354763271 5908843614957725592 n
कंट्रोवर्सी क्वीन ने आगे लिखा, “वैसे वह उसे एक अलग मंजिल पर रखता है, वे दोनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते हैं। मेरा सुझाव है कि उसे इस अरेंजमेंट के लिए मना कर देना चाहिए और उस पर नजर रखनी चाहिए… उसे यह सब डेटा कैसे मिल रहा है और वह क्या कर रहा है, क्योंकि अगर वह परेशानी में पड़ता है तो वह और उसका बच्चा भी परेशानी में होंगे… उसे अपने जीवन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आपको बहुत प्यार डियर गर्ल और आपकी न्यूबॉर्न बेबी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।