Kangana Ranaut ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, लेकिन कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा मच गया बवाल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, लेकिन कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा मच गया बवाल!

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की। इस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी तीखी जुबान के लिए जानी जाती हैं। वो कब किसे क्या कह दें कुछ भी कहा नहीं जा सकता। एक्ट्रेस हमेशा पंगा लेने को तैयार रहती हैं। वहीं, एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कंगना ने कुछ ऐसा लिख दिया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करते दिखे तो कुछ गुस्सा होते नज़र आए। 
1683360985 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
आपको बता दें, ये पूरा बवाल कंगना रनौत के कैप्शन की वजह से शुरू हुआ, जो उन्होंने अपने खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था। दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में कंगना रनौत ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके आस-पास काफी फूल नज़र आ रहे हैं। 
1683360956 342877804 557037396575789 5098889850833295799 n
वहीं, इस खूबसूरत नज़ारे की शान बढ़ाते हुए तस्वीर में कंगना रनौत स्वैग के साथ पोज देती दिखाई दीं। आपको बता दें, तस्वीर जितनी मनमोहक है उनका कैप्शन उतना ही टेढ़ा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘वैसे सोशल मीडिया डिजर्व तो नहीं करती मेरी ब्यूटी…. लेकिन, चलो क्या याद रखोगे।’

अब कंगना रनौत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। एक ओर जहां सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर कैप्शन के चलते खूब ट्रोल भी करते नज़र आ रहे हैं। इस फोटो पर कमेंट करते हुए किसी ने ऋतिक रोशन का नाम लिखा, तो किसी ने कंगना के कैप्शन के अंदाज में ही कमेंट भी किया है। वहीं कुछ यूजर्स ने कंगना को उर्वशी रौतेला का प्रो वर्जन बताया है।

1683361002 327162396 606473744642737 8861442492293867441 n
अब ऐसी ही कुछ कमैंट्स उनकी इस तस्वीर पर देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें, ज़्यादातर लोग एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं। कोई उन्हें परी तो कोई स्वर से उतरी अप्सरा बता रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।