Kangana Ranaut पर चढ़ा विक्की कौशल का बुखार, 'इमरजेंसी' के सेट पर बोलती दिखीं ये डायलॉग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut पर चढ़ा विक्की कौशल का बुखार, ‘इमरजेंसी’ के सेट पर बोलती दिखीं ये डायलॉग

अभिनेता विक्की कौशल स्टारर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को रिलीज हुए लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग मे बिजी हैं। इमरजेंसी
का निर्देशन भी खुद कंगना ही कर रही हैं साथ ही वह इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रही
है। कंगना सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के साथ फिल्म के सेट की अनसीन तस्वीरें और
वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक वीडियो तेजी
से वायरल हो रहा है जिसमें वह विक्की कौशल का फेमस डायलॉग बोलती दिखाई दे रही हैं।

1663236255 280390361 392127155971548 4061133025282214794 n

अभिनेता विक्की कौशल
स्टारर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को रिलीज हुए लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं। इस
फिल्म से विक्की की एक्टिंग सफर की नई शुरुआत हुई थी क्योंकि इस फिल्म में विक्की
कौशल के अभिनय की हर शख्स ने तारीफ की थी। इतने साल बाद भी आज भी फिल्म का डायलॉग
हाउज द जोश हर किसी की जुबान पर चढ़ा
हुआ है।

कंगना रनौत ने अपने
ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इमरजेंसी की टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें अभिनेत्री और फिल्म इमरजेंसी के क्रू मेंबर्स दिल्ली में सेट पर विक्की
कौशल के फेमस डायलॉग को बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो
शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन
में लिखा, ‘टीम
इमरजेंसी का जोश हमेशा हाई रहता है।
‘ वीडियो में कंगना अपनी टीम के साथ ट्रेन के आगे खड़ी दिख रही हैं तो कुछ क्रू मेंबर्स पटरी के ऊपर खड़े हैं।

Vicky Kaushal On Uri's Performance At The Box Office | 'उरी' की सफलता से  खुश विक्की कौशल बोले, 'एक सपने जैसा है सब'

इमरजेंसी
की बात करें तो कंगना रनौत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी को पूर्व
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द बुना गया है। इसलिए फिल्म की
शूटिंग दिल्ली में की जा रही है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में
नजर आएंगी। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया
था।

1663236482 293081475 8000006530040238 4825032508819141718 n

वहीं
दूसरी तरफ इस फिल्म कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े अहम
किरदार निभाते दिखाई देंगे। खास बात ये है कि कंगना रनौत दूसरी बार किसी फिल्म का
निर्देशन कर रही हैं, इमरजेंसी से पहले कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका
: द क्वीन ऑफ झांसी का डायरेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।