Kangana Ranaut ने कहीं Anupam Kher को लेकर ये बड़ी बात, तारीफ़ो के बांधे पुल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut ने कहीं Anupam Kher को लेकर ये बड़ी बात, तारीफ़ो के बांधे पुल!

जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगन रनौत अभिनेता अनुपम खेर के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएँगी जिससे

बी-टाउन एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बजी सेडुअल में घिरी हुई हैं। बता दे कि फिल्म कंगना के साथ बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी काफी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे, वही फिल्म को लेकर अभिनेता अनुपम खेर ने एक्ट्रेस कंगना की काफी तारीफ की। और अब ये सिलसिला आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस कंगना ने भी अनुपम खेर की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया एक्ट्रेस ने कहा कि अनुपम एक ‘स्ट्रॉन्ग और सिक्योर मैन’ हैं। 
ट्वीट कर कंगना ने बांधे तारीफों के पुल 
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अनुपम खेर की तारीफ करते हुए कंगना लिखती है कि, “लोग वुमन एम्पावरमेंट के बारे में तब तक बात करते हैं जब तक कि उन्हें एक सशक्त महिला नहीं मिल जाती है और उनकी इगो उसे कुचलना चाहता है लेकिन रियल में एक स्ट्रॉन्ग और सिक्योर मैन हमेशा एक महिला को प्रोटेक्ट करना चाहेगा वह कितनी भी उग्र/सशक्त क्यों न हो. @AnupamPKher जी थैंक्यू, मुझे हमेशा आपके आसपास प्यार और सराहना महसूस होती है. ”
अनुपम ने भी कंगना के ‘मुस्लिम एक्ट्रेसेस’ वाले ट्वीट पर दी थी प्रतिक्रिया 
1675498108 anupam final 9
गौरतलब हैं कि एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने भी कंगना के एक ‘मुस्लिम एक्ट्रेसेस’ वाले ट्वीट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया जताई थी, जिस पर फैशन इन्फ़्लून्सर  उर्फी जावेद का भी ध्यान गया था। जिसमे एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लेटेस्ट बॉलीवुड हिट ‘पठान’ के बारे में लिखा हुआ था कि भारत हमेशा खान एक्टर और मुस्लिम एक्ट्रेसेस को लेकर ओब्सेस रहा है। इस पर उर्फी ने भी रिएक्ट करते हुए कहा था कि वह (कंगना) टैलेंट को धर्म के चश्मे से न देखे। वहीं अनुपम खेर ने इस एपिसोड को लेकर डीएनए से बात करते हुए कहा था, “मुझे लगता है कि आर्ट का अपना स्थान है, और धर्म का अपना स्थान है. धर्म के वजह से कोई फिल्म देखने नहीं जाता है, कला की वजह से ही फिल्म देखने जाते हैं.” आप फिल्म देखने के बाद मंदिर, मस्जिद या गुरुद्वारे नहीं जाते हैं. आप वहां जाते हैं क्योंकि आपको अपने धर्म पर भरोसा है. “
अनुपम खेर ने कंगना की सफलता पर जश्न कि की थी बात 
1675498147 kangana
कंगना की तारीफ करते हुए अनुपम ने कहा था कि, “मुझे लगता है कि कंगना एक बहादुर लड़की हैं. अगर हम महिला सशक्तिकरण की सराहना करते हैं, तो हमें कंगना की सफलता का जश्न मनाना चाहिए. मुझे लगता है कि वह बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं 534 फिल्में करने के बाद यह कह रहा हूं.”
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में स्क्रीन शेयर करेंगे कंगना संग अनुपम खेर
आगे की खबरों की जानकारी देते हुए आपको बता दे कि कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगीं. वहीं दूसरी ओर फिल्म में अनुपम खेर एक राजनीतिक नेता जेपी नारायण की भूमिका को निभाएंगे। इस फिल्म में महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।