कंगना रनौत का टेस्ट आया कोविड पॉजिटिव, एक्ट्रेस के कोरोना को मामूली फ्लू बताने पर भड़के यूज़र्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत का टेस्ट आया कोविड पॉजिटिव, एक्ट्रेस के कोरोना को मामूली फ्लू बताने पर भड़के यूज़र्स

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये एक बड़ी जानकारी दी है। अब

बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये एक बड़ी जानकारी दी है। अब कंगना भी कोरोना की चपेट में आ गई। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी। जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। किसी ने उनकी फोटो को निशाना बनाया तो किसी ने उनके कैप्शन को। आपको बता दे की कंगना ने अपनी एक मैडिटेशन करते हुई फोटो पोस्ट की है, वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं।


उन्होंने फोटो के साथ लिखा ‘मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। साथ ही आंखों में हलकी जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद कर रही थी, इसलिए कल मेरा कोविड टेस्ट हुआ और आज रिपोर्ट आई कि मैं पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे नहीं पता था कि ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है, लेकिन अब मुझे पता है कि मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। लोग भी कृपया इससे डरें न। आप जितना डरेंगे ये आपको उतना ही डराएगा। आइए इस कोविड -19 को नष्ट करते हैं। ये कुछ नहीं बस एक छोटा- सा फ्लू है जो अब कुछ लोगो को पागल कर रहा है। हर हर महादेव।’

1620469382 2020 11$largeimg 580399442


अब कंगना का कोविड को छोटा सा फ्लू बताना सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आया जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर ट्रोलर्स की लाइन लग गई। एक के बाद एक ऐसे ही कमेंट सामने आए जिसमे सबने कंगना का मज़ाक उड़ाया है। एक ट्रोलर ने लिखा – मुझे उम्मीद है कि दवाई वायरस के साथ आपका दिमाग भी साफ़ कर देगी। एक ने लिखा – जल्द ठीक हो जाओ। लेकिन ये एक छोटा सा फ्लू नहीं है। पर आप साइंटिस्ट हो तो आपकी  बालकनी में बोहोत सारे ऑक्सीजन सिलेंडर्स होंगे। 

1620469441 t9

वही एक यूज़र ने गुस्सा जताते हुए कहा- “स्मॉल टाइम फ्लू”? आप कोविड कि बात कर रही हो या अपनी? प्लीज ऐसी चीज़ो पर कमेंट करने से खुद को रोको जिसका आपको कोई अंदाज़ा न हो ! आप पहले ही ट्विटर पर बन हो चुकी हो, ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा दूसरी जगह से भी हटने में। एक ने मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए कह डाला कि मैम हमे पता है आप अपने अंदर के वायरस को ध्वस्त कर दोगी जिस तरह BMC ने आपके घर को ध्वस्त किया था। किसी ने प्रधानमंत्री को कहा कि कंगना को कुछ अकल और ज्ञान दो। 


1620469744 t13

कुछ लोगो ने उनकी फोटो का भी मज़ाक बनाया। एक यूजर ने लिखा- अब FIR फाइल हो गई तो तुम्हे कोविड भी हो गया। वही दूसरे ने लिखा- ट्विटर अकाउंट उड़ने के बाद मैं भी ऐसे ही रहता था। एक ने तो ये भी कहा- अकाउंट  सस्पेंड होने पर बधाई… आत्मा दुखी होगी मैडिटेशन करके खुश कर लो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।