बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये एक बड़ी जानकारी दी है। अब कंगना भी कोरोना की चपेट में आ गई। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल, कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर ये जानकारी दी। जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। किसी ने उनकी फोटो को निशाना बनाया तो किसी ने उनके कैप्शन को। आपको बता दे की कंगना ने अपनी एक मैडिटेशन करते हुई फोटो पोस्ट की है, वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं।
अब कंगना का कोविड को छोटा सा फ्लू बताना सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आया जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर ट्रोलर्स की लाइन लग गई। एक के बाद एक ऐसे ही कमेंट सामने आए जिसमे सबने कंगना का मज़ाक उड़ाया है। एक ट्रोलर ने लिखा – मुझे उम्मीद है कि दवाई वायरस के साथ आपका दिमाग भी साफ़ कर देगी। एक ने लिखा – जल्द ठीक हो जाओ। लेकिन ये एक छोटा सा फ्लू नहीं है। पर आप साइंटिस्ट हो तो आपकी बालकनी में बोहोत सारे ऑक्सीजन सिलेंडर्स होंगे।
वही एक यूज़र ने गुस्सा जताते हुए कहा- “स्मॉल टाइम फ्लू”? आप कोविड कि बात कर रही हो या अपनी? प्लीज ऐसी चीज़ो पर कमेंट करने से खुद को रोको जिसका आपको कोई अंदाज़ा न हो ! आप पहले ही ट्विटर पर बन हो चुकी हो, ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा दूसरी जगह से भी हटने में। एक ने मज़ाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए कह डाला कि मैम हमे पता है आप अपने अंदर के वायरस को ध्वस्त कर दोगी जिस तरह BMC ने आपके घर को ध्वस्त किया था। किसी ने प्रधानमंत्री को कहा कि कंगना को कुछ अकल और ज्ञान दो।
कुछ लोगो ने उनकी फोटो का भी मज़ाक बनाया। एक यूजर ने लिखा- अब FIR फाइल हो गई तो तुम्हे कोविड भी हो गया। वही दूसरे ने लिखा- ट्विटर अकाउंट उड़ने के बाद मैं भी ऐसे ही रहता था। एक ने तो ये भी कहा- अकाउंट सस्पेंड होने पर बधाई… आत्मा दुखी होगी मैडिटेशन करके खुश कर लो।