सच हो गई कंगना रनौत की बात, आखिर टूट ही गया उद्धव ठाकरे का घमंड, अब एक्ट्रेस ने खुलेआम उड़ाई खिल्ली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सच हो गई कंगना रनौत की बात, आखिर टूट ही गया उद्धव ठाकरे का घमंड, अब एक्ट्रेस ने खुलेआम उड़ाई खिल्ली

बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से और विधान परिषद के सदस्य के रूप

कंगना रनौत इस वक़्त काफी खुश होंगी क्योकि उनकी कही गई बात अब सच हो चुकी है। एक्ट्रेस ने गुस्से में जो शब्द बोले थे आज वो हकीकत बन गए है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट वीडियो ज़ारी कर एक ख़ास मैसेज दिया है। ये तो सब जानते है कि कंगना उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं करती वो कई बार खुलेआम उनपर निशाना साधती नज़र आती है। 
1656582140 kangana shiv sena ai
वही अब महाराष्ट्र राजनीति में उथल-पुथल के बाद कंगना रनौत का नया वीडियो आ गया है। दरअसल, बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से और विधान परिषद के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया है। आपको याद दिला दे 2020 में कंगना का मुंबई ऑफिस जब बीएमसी ने तोड़ा था तो उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर भड़ास निकाली थी और उनका घमंड टूटने की बात कही थी। अब कंगना कि ये बद्दुआ सच हो गई है।
1656581711 255660877 120019810469685 804337349744266634 n
अब जब उद्धव ठाकरे सियासी संकट का सामना कर रहे थे तो कंगना चुप रहीं। फाइनली उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने फिर से इशारों में काफी कुछ कहा है और घमंड टूटने की बात भी कही है। कंगना ने कैप्शन में लिखा है, ‘जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उसके बाद सृजन होता है… और जीवन का कमल खिलता है…’

वीडियो की बात करे तो वीडियो में कंगना बोलती हैं, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है। सिंहासन हिल गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। यह शक्ति है सच्चे चरित्र की। और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र।’

1656581698 254821597 568123744273383 6355800155360913055 n
अब कंगना ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर ज़बरदस्त वार किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबरतोड़ वायरल हो रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।