ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर आया कंगना रनौत का बयान, धाकड़ अंदाज़ मे लगाए हर हर महादेव के जयकारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर आया कंगना रनौत का बयान, धाकड़ अंदाज़ मे लगाए हर हर महादेव के जयकारे

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है, लेकिन अब

बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों से लाइमलाइट खींचने में कभी फेल नहीं होती। उनके स्टेटमेंट्स अक्सर ही तहलका मचाते है। वही इन दिनों कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है, लेकिन अब कंगना वक़्त निकालकर भगवन का आशीर्वाद लेने अपनी पूरी धाकड़ की टीम के साथ वाराणसी पहुंची। इस दौरान मीडिया ने एक्ट्रेस को घेर लिया और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सवाल कर डाले। 
1652946886 247992850 880966372549793 4783447800900293763 n
आपको बता दे, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू याचिकाकर्ता के वकील ने जानकारी दी थी कि वीडियोग्राफी के बाद मस्जिद में शिवलिंग पाया गया है। इसके बाद सोमवार को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में तालाब को सील करने का आदेश दिया था। हालांकि मस्जिद मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य का दावा है कि यह वजूखाने के फव्वारे का हिस्सा है। यह वाराणसी के मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित है। 
1652946897 183286636 618110372913672 4427137541086196208 n
अब इस विवाद के बीच कंगना रनौत बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने देश में चल रहे इस विवाद पर उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी और ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर अपनी राय रखी। कंगना रनौत से जब मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कहा, ‘काशी के कण-कण में महादेव बसे हैं।’
1652946944 241722469 540961717017207 7053691370785403951 n
कंगना रनौत ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जैसे मथुरा के कण कण में भगवान कृष्ण हैं, जैसे अयोध्या के कण कण में श्री राम हैं, वैसे ही काशी के कण-कण में महादेव हैं। उन्हें किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारे भी लगाए। 

आपको बता दे, कंगना को ईश्वर में काफी आस्था है और इस बात का जिक्र वह अपने कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं। ऐसे अपनी फिल्म का सफलता की कामना कर रही है। देर रात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों को भी शेयर किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।