थलाइवी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना रनौत का छलका दर्द, नहीं रोक पाए अपने आंसू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

थलाइवी ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना रनौत का छलका दर्द, नहीं रोक पाए अपने आंसू

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। वैसे तो आज उनका जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। वैसे तो आज उनका जन्मदिन है। लेकिन आज का दिन इसलिए भी खास है क्योकि आज उनकी फिल्म थलाइवी का ट्रेलर भी रिलीज किया गया। वैसे तो मौका डबल सेलिब्रेशन का था लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुछ ऐसा हुआ कि कंगना खुद को नहीं रोक सकी और उनके आंसू छलक आए। 
1616496226 thequint 2020 01 dabffd54 94d8 45b2 8d90 591a2c8c43e4 madhavan hero img
दरअसल, ट्रेलर रिलीज के दौरान कंगना रनौत ने फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी हो गया कि जन्मदिन के खास मौके पर ही कंगना रो पड़ी। आपको बता दे, थलाइवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कंगना ने फिल्म के निर्देशक विजय के बारे में बात की और कहा, ‘मै अपने जीवन में कभी ऐसे आदमी से नहीं मिलीं, जिसने मेरे अभिनय को लेकर मुझे खराब एहसास ना करवाया हो।’ इसके बाद कंगना भावुक हो गई, उनका गला भर आया और उनकी आँखों से आंसू बहने लगे।
1616496242 kangana ranaut 5 1616494281
कंगना ने आगे कहा, ‘मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं। आम तौर पर मेरे साथ ऐसा नहीं होता। यह एक शख्स है, जिसने मेरी काबिलियत को लेकर मुझे अच्छा फील करवाया। खास तौर पर जिस तरह पुरुष कलाकार के साथ उनके संबंध होते हैं, वो कभी महिला कलाकारों के साथ नहीं दिखाते। एक निर्देशक होने के नाते मैंने उनसे सीखा कि अपने कलाकारों के साथ कैसे बर्ताव करें और रचनात्मक साझेदारी को आगे कैसे लेकर जाएं।’
1616496199 kangana ranaut 1
थोड़ी ही देर में कंगना रनौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद कंगना रनौत ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं खुद को बब्बर शेरनी कहती हूं, क्योंकि मैं कभी नहीं रोती। मैं किसी को यह मौका नहीं देती कि वो मुझे रुला सके। याद नहीं, आखिरी बार कब रोई थी, लेकिन आज खूब रोई और रोकर अच्छा लगा।’ 
1616496252 screenshot 187
आपको बता दे कि कंगना की फिल्म थलाइवी के ट्रेलर को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारे एक्ट्रेस की तारीफे करने में जुटे हुए है। अब कंगना खूब तारीफें लूट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।