अभिनेत्री से राजनेता बनी जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की शूटिंग खत्म कर अब एक्ट्रेस कंगना रनौत अब जल्द ही फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी। एक्ट्रेस अपनी पूरी ऊर्जा और फोकस इस वक्त धाकड़ की शूटिंग पर लगा रही हैं। बीते दिनों उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह फिल्म धाकड़ के लिए फिजिकली ट्रेन होती नजर आ रही थीं। बीते काफी वक्त से वह मनाली में अपने घर पर ही हैं और वहीं पर हाल ही में उन्होंने अपना प्रोस्थैटिक मेजरमेंट सेशन पूरा किया।
उसकी एक झलक कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ फोटो शेयर कर दिखाई है। दरअसल, ‘थलाइवी’ में प्रोस्थेटिक मेकअप ट्राई करने के बाद अब कंगना ‘धाकड़’ में भी ऐसा ही लुक ट्राई करने जा रही हैं। कंगना ने प्रोस्थेटिक लुक ट्रायल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- “धाकड़ के लिए प्रोस्थेटिक लुक ट्राई किया है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। भारतीय सिनेमा के लिए एक नया दौर शुरू होने जा रहा है। यह पहली महिला जासूस फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के लिए टीम का बहुत-बहुत शुक्रिया।”