Kangana Ranaut को आई बेस्टफ्रेंड Aamir Khan की याद, Hrithik Roshan हैं दोनों के बीच दुरी की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut को आई बेस्टफ्रेंड Aamir Khan की याद, Hrithik Roshan हैं दोनों के बीच दुरी की वजह?

अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने पुराने प्यार और दुश्मन को याद करती नज़र आईं। दरअसल, अब कंगना

कंगना रनौत अक्सर अपने बोल्ड बयानों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। कंगना उन चुनिंदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जो कभी अपनी राय रखने से नहीं कतराती। हालांकि, उनकी इसी आदत के चलते वो कई बार मुश्किलों में फंस जानती हैं मगर वो फिर भी हार नहीं मानती। अपनी इसी बेबाकी के लिए वो पूरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं। इसके अलावा कंगना एक और चीज़ के लिए पॉपुलर हैं और वो है उनका और ऋतिक रोशन का रिश्ता। 
1681816624 282094836 710851996630239 9038942519538113123 n
अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने पुराने प्यार और दुश्मन को याद करती नज़र आईं। दरअसल, अब कंगना ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर एक्स्प्रेस की हैं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का भी ज़िक्र किया। इतना ही नहीं कंगना रनौत ने अब कुछ ऐसा कहा है कि जिसपर किसी को भी यकीन नहीं होगा।  
1681816825 1479450987 kangana hrithik hero
अब कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और ऋतिक रोशन का नाम लेते हुए आमिर खान पर तंज कसा है। दरअसल, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पुराना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में कंगना आमिर खान के साथ टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के दौरान बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना को आइटम सॉन्ग्स पर अपनी राय देते देखा जा सकता है।
1681816462 screenshot 4
वहीं, अब इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “एक्चुअली मुझे भी कभी-कभी वो दिन याद आते हैं, जब आमिर सर मेरे बेस्ट फ्रेंड थे… जाने कहां गए वो दिन। एक बात तो सच है कि उन्होंने मुझे हमेशा गाइड किया और मेरे काम को सराहा भी। उन्होंने मुझे सही चीजें चुनने में मदद की, लेकिन ये सब तब तक ही था जब तक ऋतिक रोशन ने मुझ पर लीगल केस नहीं किया था।”
1681816745 k2
कंगना ने आगे लिखा, “उसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलटी साफ रखीं। ये एक अकेली महिला की पूरी इंडस्ट्री के साथ लड़ाई थी।” अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट देखकर हर कोई हैरान है। सभी लोग इसपर रियेक्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।