Tunisha Sharma के सुसाइड को Kangana Ranaut ने बताया मर्डर, PM मोदी से की ये खास अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tunisha Sharma के सुसाइड को Kangana Ranaut ने बताया मर्डर, PM मोदी से की ये खास अपील

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने हाल ही में अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस लगातार सुर्खियों में बना हुए है। हाल ही में तुनिषा ने अपने सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस की जांच जोरों पर है। पुलिस ने सुसाइड करने के लिए उकसाने के आरोप में दिवंगत एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया है। 
1672292609 316757026 1091979638139864 2184108203586352564 n
वहीं तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस पर टीवी जगत के सितारे लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं अब इस मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से प्यार में धोखा देने वालों को सजा ए मौत देने की अपील की है। इसी के साथ कंगना ने तुनिषा शर्मा के सुसाइड को भी मर्डर बता दिया है जिस वजह से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं।
1672292689 279356613 956982744965229 91626504164366180 n
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। कंगना ने अपनी स्टोरी पर लिखा, ‘एक औरत प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक कि करीबी रिश्तेदार की कमी को भी बर्दाश्त कर सकती है। मगर वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था। दूसरे इंसान के लिए उसका प्यार सिर्फ शोषण का आसान तरीका था। उसकी सच्चाई वह नहीं थी, जो सामने वाले की थी। जो सिर्फ उसका फिजिकली और इमोशनली इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग कर रहा था।’
1672292699 1
अभिनेत्री ने तुनिषा के सुसाइड को एक मर्डर बताया है। उन्होंने आगे लिखा, ‘वह अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी के जिंदा या मरे होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। आखिरकार जिंदगी हमारी धारणा है और यदि वह अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला करती है… तो प्लीज जान लें कि उसने यह अकेले नहीं किया है… यह एक मर्डर है।’
1672292706 screenshot 1
आखिरी में कंगना ने पीएम मोदी से ऐसे महिलाओं को धोखा देने पर मौत की सजा की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘मैं माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे… जैसे राम ने सीता के लिए का पक्ष लिया था, हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को कई टुकड़ों में काट देना चाहिए। बिना मुकदमे के फौरन मौत की सजा सुना देनी चाहिए।’ 
1672292714 screenshot 2
वैसे बता दें कि कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखती हैं चाहे फिर वो बॉलीवुड से जुड़ा कोई मुद्दा हो या राजनैतिक मसला। कंगना हर मामले पर अपनी बात रखती हैं। यही वजह है कि कंगना ने अब तक के अपनी फिल्मी करियर में दोस्तों से ज्यादा दुश्मन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।