कंगना रनौत का भड़का गुस्सा - ट्विटर बंद करने की अपील के साथ बबिता फोगाट के लिए मांगी सुरक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत का भड़का गुस्सा – ट्विटर बंद करने की अपील के साथ बबिता फोगाट के लिए मांगी सुरक्षा

हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया और अब

हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया और अब क्वीन एक्ट्रेस ये ट्विटर इस एक्शन पर अपनी बहन का बचाव करते हुए हमला बोला है। कंगना ने रंगोली का अकाउंट बंद करने की पैरवी करने वाले लोगों को लताड़ लगाते हुए भारत सरकार से अपील की है कि ट्विटर को ही बैन कर देना चाहिए। 
1587216534 kangna (3)
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत का कहना है भारत को अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करने का तरीका खोजना चाहिए। बता दें, रंगोली चंदेल पर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए मुरादाबाद के पथराव की घटना के बारे अभद्र ट्वीट्स किये थे। फराह खान , रीमा कागती , कुबरा सैत जैसी सेलेब्स ने ट्विटर से अपील की थी कि रंगोली चंदेल को बैन किया जाये। 
1587216549 kangna (1)
कंगना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है।  अपने विडियो में कंगना ने कहा, ‘ सुजैन खान, फराह खान , फिल्म निर्माता रीमा कागती जैसे लोगों उनपर और उनकी बहन पर झूठे आरोप लगाये है कि हम भारत में मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार की इच्छा रखते है। मेरी बहन ने सिर्फ उन लोगों को गोली मारने के लिए कहा था जिन्होंने डॉक्टरों और पुलिस पर हमला किया था न कि पूरे मुस्लिम समुदाय को। 
कंगना ने कहा कि ‘ट्विटर लोगों को भारतीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और आरएसएस को ‘आतंकवादी’ कहने की अनुमति देता है, लेकिन आतंकवादियों को आतंकवादी नहीं कह सकते हैं, तो ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद होना चाहिए।’ कंगना ने भारत सरकार से अपील की है कि ट्विटर जैसे देशविरोधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने की आवश्यकता है और उसके स्थान पर अपना कोई देसी प्लेटफॉर्म शुरू करना चाहिए।’
1587216568 kangna (2)
कंगना ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता को तब्लीगी जमात पर भारत में कोरोना वायरस के फैलाने का आरोप लगाने पहलवान बबीता कुमारी फोगट का भी समर्थन किया है और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। बता दें बबिता भी इन दिनों अपने विवादास्पद ट्वीट्स को लेकर सुर्ख़ियों में है। 
1587216584 kangna (4)
बता दें, जानकारी के मुताबिक़ ट्विटर ने  रंगोली चंदेल को इससे पहले भी उनके ट्वीट्स के लिए चेतावनी दी थी पर लगातार यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किये जाने और रंगोली द्वारा निर्देशों का पालन न करने की वजह से उनका अकाउंट बैन कर दिया गया।  बाद में रंगोली ने बयान जारी करके ट्विटर पर पक्षपाती और राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगाया था। 
1587216599 kangna (5)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।