फिल्म 'इमरसेंजी' के लिए दिल्ली पहुंची कंगना रणौत, फैंस ने किया जमकर ट्रोल,कहा एक और फिल्म फ्लॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘इमरसेंजी’ के लिए दिल्ली पहुंची कंगना रणौत, फैंस ने किया जमकर ट्रोल,कहा एक और फिल्म फ्लॉप

बॉलीवुड की धाकड़ कही जाने वाली कंगना इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी ट्रॉल्लिंग का शिकार हो

बॉलीवुड की धाकड़ कही जाने वाली कंगना इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी ट्रॉल्लिंग का शिकार हो रही हैं।  दरअसल कंगना की हालिया रिलीज़ हुई मूवी धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप हुई हैं। यहां तक की फिल्म को बनाने में जितने पैसे लगे हैं फिल्म उतने की भी कमाई नहीं कर पाई हैं।  जिसके वजह से अब कंगना को बुरी तरीके से टारगेट किया जा रहा हैं।  वही इसी बीच कंगना की एक और मूवी ‘इमरसेंजी’ जल्द की परदे पर आने वाली हैं।  जिसके सिलसिले में एक्ट्रेस दिल्ली पहुंची।  इस दौरान कंगना के फंस ने उनके इस नई मूवी को लेकर भी जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
1653907913 279698337 1004713776856672 2654193565873880857 n (1)
ऐसे लुक में दिखी कंगना 
दरअसल एयरपोर्ट पहुंची कंगना ने पीच कलर की साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने लुक को सिंपल से पर्ल नेकपीस और बिंदी से पूरा किया था। साड़ी के साथ अभिनेत्री ने बन बनाया हुआ था। आंखो पर काला चश्मा उनको कूल लुक दे रहा था। एयरपोर्ट पहुंची कंगना का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें  खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग कंगना को उनकी फिल्म धाकड़ के लिए जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

एक बार फिर हुई कंगना ट्रॉल्लिंग की शिकार 

कंगना के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- वाई प्लस सिक्योरिटी के बाद भी फिल्म हिट नहीं करवा पाई। दूसरे ने लिखा- एक और फिल्म फ्लॉप होने के रास्ते में है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- 10वीं फिल्म फ्लॉप बनने के रास्ते पर। वही एक यूजर ने तो यह भी कहा की अच्छा होगा की ये अपनी मूवी प्रोडूसर,डायरेक्टर,एक्ट्रेस सब बन जाए ताकि फ्लॉप होने पर दूसरे की किस्मत और ज़िन्दगी ख़राब नहीं हो। वही एक यूजर ने कंगना की चुटकी लेते हुए कहा इससे ज्यादा लोग तो जेसीबी की खुदाई देखने आ जाते हैं। वहीं दूसरे ने कहा- इतने लोग तो हमारे यहां सांप-सापिन का खेल देखने आ जाते हैं।
1653908027 279872652 686073559173790 9047368641555601356 n (1)
ऐसी हैं फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी 
1653908058 277447785 731457624680626 6418532392936392447 n (1)
वही कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी एक पीरियड फिल्म है। इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो बड़े फैसलों 25 जून साल 1975 को लगा आपातकाल और 1 जून 1964 को हुए ऑपरेशन ब्लूस्टार पर आधारित हो सकती है। इस फिल्म में कंगना रणौत इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।