बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। हालांकि इसी बीच कंगना ने अब अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है।
दरअसल, चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं कंगना रनौत जाने-माने प्रोड्यूसर संदीप सिंह से हाथ मिलाया है। संदीप की अगली बिग बजट फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगी। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। हालांकि, फिल्म के नाम और डायरेक्टर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी। कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘संदीप और मैं पिछले 13 साल से दोस्त हैं और काफी समय से हम साथ में काम करना चाह रहे थे। अब हमें एक सही विषय और किरदार मिला है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी। ये फिल्म मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में मेरा किरदार अद्भुत होगा। फिल्म को लेकर बाकी जानकारी जल्द शेयर की जाएगी।’
कंगना ही नहीं बल्कि संदीप सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर कंगना संग फिल्म करने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, ‘किसी भी फिल्ममेकर के लिए ये सपने के पूरा होने जैसा है कि उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ काम करने के मौका मिले। मैं पिछले एक दशक से उनके साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिरकार इस फिल्म के जरिए मेरा विजन और सपना दोनों ही साकार होने जा रहा है।’
बता दें, संदीप सिंह ने राउडी राठौड़, रामलीला, मैरी कॉम, अलीगढ़, सरबजीत, भूमि, झुंड जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। ये सभी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थी। रामलीला से तो बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के एक्टिंग करियर को ही नई उड़ान मिली थी। रामलीला ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और आज भी ये फिल्म लोगों को उतनी ही पसंद है।