इस साउथ एक्टर से इंस्पायर हुई Kangana Ranaut, फोटो शेयर कर को-एक्टर की तारीफों के बांधे पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस साउथ एक्टर से इंस्पायर हुई Kangana Ranaut, फोटो शेयर कर को-एक्टर की तारीफों के बांधे पुल

कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं। हाल ही में कंगना ने

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। कंगना इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जो अब पूरी हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ‘चंद्रमुखी-2’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी साझा की है। इसी के साथ कंगना ने अपने ‘चंद्रमुखी-2’ को-एक्टर राघव लॉरेंस के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
1678955314 k r
कंगना रनौत हमेशा ही स्टार्स पर तंज कसती नजर आती हैं। ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है जब कंगना किसी की तारीफ करें। हाल ही में कंगना ने दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल बांधे थे। वहीं, अब कंगना रनौत ने इंस्टग्राम पर अपने को-एक्टर राघव लॉरेंस के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसके कैप्शन में कंगना ने एक्टर के नाम एक खास नोट लिखा है।
1678955303 article27183823
कंगना ने राघव संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जैसे कि मैं आज अपने चंद्रमुखी के किरदार को पूरा करने वाली हूं, मुझे कई अद्भुत लोगों को अलविदा कहना बहुत मुश्किल लगता है, जिनसे मैं मिली थी, मेरे पास इतना प्यारा दल था। मेरे पास राघव लॉरेंस सर के साथ कोई तस्वीर नहीं है क्योंकि हम हमेशा फिल्मी  आउटफिट्स में होते हैं। इसलिए आज सुबह शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने एक के लिए अनुरोध किया।”

साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेंस की तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा, “मैं सर से बहुत प्रेरित हूं, जो लॉरेंस मास्टर के रूप में लोकप्रिय हैं। उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया, वास्तव में एक बैक डांसर के रूप में, लेकिन आज वह न केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्माता/सुपरस्टार हैं, बल्कि अविश्वसनीय रूप से जीवंत, दयालु भी हैं। और अद्भुत इंसान हैं। आपकी दया, अद्भुत हास्य की भावना और मेरे जन्मदिन के लिए सभी अग्रिम उपहारों के लिए धन्यवाद सर… आपके साथ काम करने का इतना अच्छा समय था।”
1678955429 untitled project
इसके अलावा इंटरनेट पर कंगना और राघव की दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों अपने ‘चंद्रमुखी-2’ के किरदारों में नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में दोनों लाल रंग के कपड़े पहने राजा-रानी के लुक में काफी शानदार दिख रहे हैं। रानी के लिबास में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और राजा के लुक में राघव भी काफी जच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।