कंगना रनौत ने सरदार पटेल की जयंती पर महात्मा गांधी और नेहरु पर लगाए गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत ने सरदार पटेल की जयंती पर महात्मा गांधी और नेहरु पर लगाए गंभीर आरोप

कंगना रनौत ने सरदार पटेल की जयंती पर ऐसी बात कही कि सब हैरत में पड़ गए हैं.

 जहां-जहां कंगना, वहां-वहां कॉन्ट्रोवर्सी। कंगना रनौत इन दिनों हर मुद्दे पर खुलकर बात कर रही हैं जिसकी वजह से वह कई बार विवादों में घिर चुकी हैं। इसी बीच कंगना रनौत ने फिर से फैंस को हैरान कर दिया है। कुछ समय पहले ही कंगना रनौत ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजली दी है। इतना ही नहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कंगना रनौत ने महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु पर गंभीर आरोप भी लगा दिए हैं। जिसकी वजह से बॉलीवुड के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है।
1604130809 pjimage 6 1604119839
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर सरदार पटेल की तस्वीर शेयर की है और फोटो कैप्शन में कांग्रेस और जवाहर लाल नेहरू पर हमला बोला है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने महात्मा गांधी को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है- उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधान मंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया, क्योंकि उन्हें (गांधी) लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन देश कई दशकों से इससे परेशान है और हमें बेशर्मी से छीनना चाहिए जो हमारे लिए सही है।’
1604130821 screenshot 3
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘वे भारत के असली लौह पुरुष हैं, मेरा मानना ​​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, जिन्हें वो नियंत्रण में रख सके और राष्ट्र को आगे रख सके, यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी जी की हत्या के बाद जो हुआ वह बहुत गलत हुआ।’ वहीं, एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का अखंड भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।
1604130832 screenshot 2
बता दें कि एक्ट्रेस सामाजिक मुद्दों से लेकर इतिहास से जुड़ी बातों को लेकर अपनी राय देती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हस्तियों पर भी नाम लेकर सीधा हमला बोला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।