Kangana Ranaut Looks: शादी हो या इवेंट, राजसी लुक के लिए कंगना रनौत से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kangana Ranaut Looks: शादी हो या इवेंट, राजसी लुक के लिए कंगना रनौत से लें इंस्पिरेशन

2413141816325460147999258341384597029235872n

हैंडलूम वर्क साड़ियां क्लासी लुक के लिए बेस्ट रहती हैं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मस्टर्ड यलो कलर की बनारस सिल्क साड़ी कैरी की है और साथ प्लेन फैब्रिक का मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

2412463575778844299155374494604482181110436n

एक्ट्रेस ने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्ड और पर्ल वर्क वाला नेकलेस, हाथों में जड़ाऊ कंगन और साथ में उन्होंने हैवी झुमके पहने हैं

2413923575874113393012913969739323207534412n

बालों में गजरा के साथ ही माथे पर साउथ स्टाइल बिंदी से लुक को कंप्लीट किया है

2671536131518577138442722369407470834718900n

कंगना रनौत का ये लुक भी बिल्कुल रानियों वाला है, एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का रेशम एम्ब्रॉयडरी किया गया लहंगा कैरी किया है

2682281652781120976775559048921793869643482n

साथ में उन्होंने विंटेज ज्वेलरी कैरी की है, गले में पहने नेकलेस में मल्टी कलर स्टोन वर्क किया गया है

2666428901340639057189491152335873066729919n

मांग पट्टी के साथ ही कंगना रनौत ने हैवी टीका पहना है जो कुंदन टेक्निक से बनाया गया है

468938820183852078340980478880763340325309095n

कंगना रनौत ने पिंक कलर की कॉटन साड़ी कैरी की है, जिसपर रेशम की एंब्रॉयडरी है, एक्ट्रेस ने साथ में पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज वियर किया है

468939349183852075790980478071124012963048339n

अपने लुक को पर्ल की ज्वेलरी से पूरा किया है, इस तरह का क्लासी लुक आसानी से क्रिएट किया जा सकता है

3747378246811230306061799046208517528123515n

कंगना रनौत ने ब्लैक कलर का सूट पहना है, जिसमें गोल्डन धागों की कशीदाकारी के साथ ही हैवी लेस वर्क भी किया गया है

373686473856672665936613248060675113622690n

एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग दुपट्टा लिया है और एंटीक ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है

2548215975681237442733836355800155360913055n

एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के प्लैन फैब्रिक का ब्लाउज कैरी किया है और साथ में उन्होंने मोतियों और स्टोन के डिजाइन वाला चोकर पहना है

2544019613461937672641604205393950561031846n

कंगना रनौत का ये लुक भी रॉयल और क्लासी है, कुंदन वर्क किए झुमकों से लुक को पूरा किया गया है

44986608016409626734239928387295980342821031nCocktail Party Looks: कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।