कान्स के रेड कारपेट पर दुसरे दिन कंगना रनौत ने खूब ढाया कहर, लुक की जबरदस्त तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कान्स के रेड कारपेट पर दुसरे दिन कंगना रनौत ने खूब ढाया कहर, लुक की जबरदस्त तारीफ

72वें कान्स फिल्म समारोह के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक लाइट पिंक गाउन में नजर आईं,

कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के सितारे अपनी चमक बिखेर रहे है और बॉलीवुड सुंदरियां भी इसमें बिलकुल पीछे नहीं है। बीते दिनों कंगना रनौत भी इस फेस्टिवल में शामिल हुई थी और रेड कारपेट पर दुसरे दिन उनका लुक खूब सुर्ख़ियों में रहा।

Kangana Ranaut

72वें कान्स फिल्म समारोह के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक लाइट पिंक गाउन में नजर आईं, जिसके पीछे लैवेंडर कलर का एक लंबा ट्रेल था। इस पोशाक में कंगना किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

Kangana Ranaut

कंगना के इस ड्रेस को फिलीपिनो फैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने इसे तैयार किया किया है। लिबास में पीछे की ओर लगे लंबे ट्रेल ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

कंगना रनौत

कान्स फिल्म समारोह के पहले दिन कंगना का लुक काफी बोल्ड रहा और वहीं कंगना के दूसरे दिन का लुक काफी सॉफ्ट रहा। इस दिन कंगना के चेहरे पर मेकअप भी बहुत कम रहा। कंगना ने चोपार्ड के पिंक डायमंड इयररिंग्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया।

कंगना रनौत

कंगना ने एक बयान में कहा, मैंने माइकल सिनको कॉउचर गाउन को पहना है, यह पिंक और लैवेंडर कलर में है और इसमें कुछ चमकीले पत्थर भी जड़े हुए हैं। संरचित होने के साथ-साथ इसमें एक रोमांटिक वाईव भी है।

कंगना रनौत

पहले दिन के साथ-साथ कॉन्स में दूसरे दिन भी कंगना का लुक हिट रहा। कंगना रनौत के इस लुक को उनके फैन स बेहद पसंद कर रहे है और सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है।

कंगना रनौत

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो कंगना रनौत जल्द ही राजकुमार राव के साथ फिल्म मेन्टल है क्या में नजर आने वाली है। फिल्म मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद कंगना रनौत फिल्म डायरेक्शन में भी हाथ आज़मा रही है और अपने कई अपकमिंग प्रेजेक्ट्स पर काम कर रही है।

जब रणबीर कपूर ने कहा था, दीपिका और कैटरीना से सेक्सी है ये अभिनेत्री, फैंस हो गए थे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।