कंगना रनौत को अपनी फिल्म थलाइवी के लिए नहीं मिल रहा सिनेमाघर मालिकों का सपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत को अपनी फिल्म थलाइवी के लिए नहीं मिल रहा सिनेमाघर मालिकों का सपोर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए मुश्किले बढ़ती नज़र आ रही है। वैसे तो इस वक़्त कंगना की

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए मुश्किले बढ़ती नज़र आ रही है। वैसे तो इस वक़्त कंगना की फिल्म थलाइवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन जैसे- जैसे फिल्म रिलीज़ पास आ रही है, वैसे- वैसे एक्ट्रेस की चिंता भी दोगुनी होती जा रही है। दरअसल, अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए कंगना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
1630745037 84430613 608825819959124 7260705432564972849 n
कंगना थलाइवी की रिलीज को लेकर मल्टीप्लेक्स मालिकों पर भड़की हुईं हैं। उनका आरोप है कि जानबूझ कर उनकी फिल्म को कम स्क्रीन दिए जा रहे हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके मल्टीप्लेक्स मालिकों से गुजारिश की है वो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें। कंगना ने मल्टीप्लेक्स पर गैंगअप होने का भी आरोप लगाया। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना कहती है ‘महामारी में बहोत सारे बिजनेस बहोत बुरी तरह से ग्रस्त हुए है, जिनमे से सिनेमा का जो बिजनेस है बुरी तरह से ठप हुआ है। लेकिन वही कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म डिजिटल प्लेटफार्म ने तरक्की भी की है।’

कंगना आगे कहती है, ‘हमारी फिल्म थलाइवी जो आजतक की हिस्ट्री में फीमेल सेंट्रिक फिल्म सबसे बड़े बजट की फिल्म है जो 90 करोड़ के बजट की लागत से बनाई गयी है। हमारे प्रोडूसर ने मुनाफे पर समझौता कर फैसला किया और सिर्फ सिनेमा के प्यार के लिए एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग के ऑफर्स को ठुकराया। लेकिन हमे ये पता नहीं था कि हमे थिएटर्स का ही सपोर्ट नहीं मिलेगा इस चीज़ में।’ उन्होंने कहा कि हिन्दी बेल्ट में हमारे पास दो हफ्ते का विंडो है वहीं तमिल में ये विंडो 4 हफ्तों का है। 

1630745065 kangna ranaut
ऐसे में अपना लॉस पूरा करना हमारा मौलिक अधिकार है। बताया जा रहा है कि पहले ‘थलाइवी’ के निर्माताओं ने पहले महामारी की स्थिति को देखते हुए फिल्म को पहले ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया था। बाद में उन्होंने थिएटर मालिकों की शर्तों को स्वीकार कर लिया। सिनेमाघर मालिक भी सख्त कोविड प्रोटोकॉल को लेकर डरे हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।