Nawazuddin Siddiqui के सपोर्ट मेें फिर उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- 'खामोशी हमेशा शांति नहीं देती...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Nawazuddin Siddiqui के सपोर्ट मेें फिर उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- ‘खामोशी हमेशा शांति नहीं देती…’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर का

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में होती है। नवाज ने अपनी एक्टिंग से बहुत कम वक्त में फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। फिल्मों में अपने छोटे से रोल से भी एक्टर लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं। मगर पिछले कुछ वक्त से नवाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
नवाजुद्दीन का अपनी वाइफ आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद चल रहा है। आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब तक एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब नवाज ने आलिया संग पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। जिस पर फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है।
1678174971 bhuvan arora shares he jokingly suggested manoj bajpayee to d34u.1248
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “मेरी चुप्पी के कारण मुझे हर जगह एक बुरा आदमी कहा जाता है। मैं इसलिए चुप हूं क्योंकि ये सब तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पढ़ा जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रेस और लोगों का एक ग्रुप असलियत में एक तरफा और छेड़छाड़ के वीडियो के आधार पर मेरे कैरेक्टर असेसिनेशन को एंजॉय कर रहा है।

उन्होंने आगे लिखा, कुछ पॉइंट हैं। मैं जाहिर करना चाहता हूं, सबसे पहले मैं और आलिया कई सालों से एक साथ नहीं रहते। हम पहले से ही तलाकशुदा हैं लेकिन हमारे बीच एक समझ जरूर थी केवल हमारे बच्चों के लिए। क्या कोई जानता है मेरे बच्चे भारत में क्यों हैं और 45 दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं जिसमें स्कूल मुझे हर रोज लेटर भेज रहा है कि ये बहुत लंबी अनुपस्थिति है।  मेरे बच्चों को पिछले 45 दिनों से बंधक बना लिया गया है और दुबई में अपनी स्कूलिंग मिस कर रहे हैं।”
1678174984 279356613 956982744965229 91626504164366180 n
नवाज ने इसी के साथ ये भी खुलासा किया है कि वो आलिया को हर महीने 10 लाख रुपये देते थे और वो सिर्फ उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही हैं। एक्टर ने कहा, “औसतन उन्हें पिछले 2 सालों से लगभग 10 लाख हर महीने और मेरे बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले 5 से 7 लाख रुपये हर महीने का भुगतान किया गया है,  जिसमें स्कूल की फीस, मेडिकल, ट्रैवल और दूसरे खर्चे शामिल नहीं हैं।”
1678174998 screenshot 1
वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली कंगना रनौत ने दिग्गज एक्टर का सपोर्ट किया है और उनकी पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने नवाज की स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जरूरत थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साब… खामोशी हमें हमेशा शांति नहीं देती… मुझे खुशी है कि आपने ये बयान जारी किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।