कंगना रनौत को हुआ डेंगू, तेज बुखार मे आराम करने की जगह एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा हर तरफ हो रही चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत को हुआ डेंगू, तेज बुखार मे आराम करने की जगह एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा हर तरफ हो रही चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों मे है। लेकिन इस बार किसी से लड़ाई या पन्गा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों मे है। लेकिन इस बार किसी से लड़ाई या पन्गा लेने के लिए नहीं बल्कि अपनी बिगड़ती हालत को लेकर। दरअसल, एक्ट्रेस की तबियत कुछ ख़ास ठीक नहीं है। कंगना को तेज़ बुखार है और उनके वाइट ब्लड सेल लगातार कम होते जा रहे है। आपको बता दे ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि कंगना को डेंगू हो गया है। लेकिन इस हालत मे भी वो जिस डेडिकेशन से अपना काम संभाल रही है उस वजह से अब वो लाइमलाइट मे आ गयी है। 
1660037656 255660877 120019810469685 804337349744266634 n
ये तो सब मानते है कि बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। वह इस फिल्म में ना सिर्फ बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं बल्कि वह फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं। कंगना के पास 2 बड़ी जिम्मेदारी हैं और इसके लिए वह फिल्म को लेकर कोई ढील नहीं देना चाहती हैं। 
1660037673 229803067 230625338926760 6402529020630760571 n
तभी तो डेंगू होने के बावजूद एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर जा रही हैं और पूरा काम चेक कर रही हैं। इसकी जानकारी कंगना के प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स के इंस्टाग्राम स्टोरी से मिली है। दरअसल, मणिकर्णिका फिल्म्स के इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना की फोटो शेयर की है जिसमें वह लैप्टॉप पर कुछ काम कर रही हैं। 

फोटो शेयर कर लिखा है, “जब आपको डेंगू हो, व्हाइट ब्ल्ड सेल्स कम हैं और तेज बुखार है। लेकिन फिर भी आप काम पर आते हो। इसे पैशन नहीं मैडनेस कहते हैं। हमारी चीफ कंगना रनौत हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं।’

1660037686 kan
जिसके बाद कंगना ने इस स्टोरी को शेयर कर लिखा, ‘थैंक्यू सो मच इतने प्यारे शब्दों को लिखने के लिए। वैसे शरीर बीमार है, लेकिन आत्मा नहीं।’ अब कंगना इस वक़्त मे जो हिम्मत दिखा रही है वो वाकई काबिले तारीफ है। इस बात पर कंगना की काफी तारीफ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।