अंकिता-विक्की जैन की संगीत सेरेमनी में कंगना रनौत ने की जमकर मस्ती, एक्ट्रेस का दिखा रॉयल अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकिता-विक्की जैन की संगीत सेरेमनी में कंगना रनौत ने की जमकर मस्ती, एक्ट्रेस का दिखा रॉयल अंदाज

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज यानी 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी। शादी से पहले

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज यानी 14 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी। शादी से पहले एक्ट्रेस की  हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में निभाई गईं जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। ऐसे में सोमवार की शाम एक्ट्रेस की संगीत सेरेमनी थी। इस बीच अंकिता और विक्की के फंक्शन में उनके परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त, टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे। इस बीच फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की को-स्टार कंगना रनौत भी अंकिता की संगीत सेरेमनी का हिस्सा बनीं। 
1639463888 1
गौरतलब है, फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे साथ में दिखाई दी थी। वहीं फिल्म सेट पर ही इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई। 
1639463537 ankita
 
कंगना और अंकिता के बीच काफी अच्छी दोस्ती होने की वजह से ही पंगा क्वीन  अंकिता और विक्की की संगीत की रस्म में भी शिरकत करने के लिए पहुंचीं। 
1639463556 2 (2)
कंगना रनौत इस सेरेमनी की फोटोज साझा कर विक्की जैन और अंकिता को शादी की बधाईयां दी है, साथ ही उनकी खुशियों की भी प्रार्थना की है। इस बीच कंगना का लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ था। बेहद खूबसूरत लहंगे पर एक्ट्रेस हैवी ज्वैलरी पहने ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दीं। 
1639463603 268228165 259066716210852 102801199101800092 n
अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों को कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, प्यार करो जंग नहीं… आज मेरे यार की शादी है। वहीं कंगना की इन खूबसूरत तस्वीरों को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।  

वहीं दूसरी तरफ मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने कंगना का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक्ट्रेस इंवेट की जगह एंट्री करते नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना ने इस जोड़े के साथ  पोज भी दिए।  

अपनी संगीत सेरेमनी में अंकिता लोखंडे सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है। वहीं विक्की जैन भी ब्लैक कोट में काफी हैंडसम लग रहे थे। वैसे इस कपल के संगीत में कंगना रनौत के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों को अंकिता-विक्की की सेरेमनी में देखा गया। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।